ओवैसी पर हुए हमले का नया वीडियो सांसद असदद्दुीन ओवैसी पर हुए हमले का नया वीडियो मिला है. ओवैसी पर हमले के नए वीडियो में ओवैसी की सफेद कार के आगे भी दो गाड़ी दिख रही हैं. ओवैसी की कार तीसरे नंबर पर बताई जा रही है, जिसके धीरे होते ही हमलावर गोली चलाता है. हमले के बाद ओवैसी की कार तेजी से आगे बढ़ती है और यू टर्न लेकर वापस चली जाती है. वीडियो में दिख रहा है कि गोली चलाने वाले खड़े होकर पहले टोल प्लाजा पर इंतजार कर रहे थे, फिर ओवैसी की गाड़ी जब धीमी होती है, तब ये लोग उसपर गोलियां चला देते हैं. पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद पंजाब में अब राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई है। लुधियाना में राहुल की चलती कार पर एक युवक ने झंडा फेंक दिया। यह झंडा उनके मुंह पर लगा। इसके बाद राहुल गांधी ने शीशा बंद कर लिया। झंडा फेंकने वाला युवक NSUI का वर्कर बताया जा रहा है। घटना रविवार को एयरपोर्ट से होटल जाते वक्त की बताई जा रहे है। राहुल गांधी का नाम लिए बिना खूब चुटकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद में हुई बहस का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमक बरसे। पीएम एक तरफ जहां लता मंगेशकर को याद कर भावुक हुए, वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिए बिना खूब चुटकी ली। संक्रमण के 67 हजार 597 नए केस देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। सोमवार को संक्रमण के 67 हजार 597 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 1 लाख 80 हजार 456 मरीज ठीक हुए और 1188 लोगों की मौत हुई है। देश में 20 जनवरी को 3.47 लाख केस आए थे। इस हिसाब से देखे तो डेली केस में पीक से 80.5% की गिरावट आई है। शेयर बाजार में आज गिरावट शेयर बाजार में आज गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 200 पॉइंट्स गिर कर 57,359 पर कारोबार कर रहा है। मारुति का शेयर 2% ऊपर है। बैंकिंग स्टॉक नीचे हैं।