1. देश को आजाद हुए ७२ वर्ष हो गए परंतु आजादी के 72 वर्ष बाद भी कुछ ऐसे ग्राम है जहां विकास अछूता है जहां पर विकास का परिंदा पर तक नहीं मार रहा वही दूसरी ओर जिला प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है कि प्रत्येक गांव में सडक़ पेयजल,बिजली,पुल पुलिया निर्माण जैसे अनेकों सुविधाएं उपलब्ध है लेकिन आज भी चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पंचायत के अंतर्गत ग्राम राघोटोला जो कि आदिवासी बाहुल्य ग्राम है और यहां के निवासरत आदिवासी परिवार आज भी सुख सुविधाओं से वंचित है। यहां पर ना तो बिजली की व्यवस्था है और ना तो पेयजल की व्यवस्था ना ही सडक़ें दुरुस्त आखिर क्यों नहीं पहुंच पा रही प्रशासन की मदद प्रशासन क्यों नाकाम हो रहा है । जबकि ग्राम कि विकास के लिए सरकार से करोड़ो का फंड आबंटित होने के बाद भी विकास सिर्फ कागजो तक ही सिमित हो गया है। जबकि जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पानी की बहुत भारी गंभीर समस्या से हम लोग कई वर्षों से जूझ रहे हैं । जिसके लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया गया परंतु जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में आज तक नहीं लिया यदि आगामी दिनों में जिला प्रशासन हमारी मांगों को संज्ञान में लेते हुए कार्य नहीं करता तो आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। 2 बालाघाट जिले में केंद्र सरकार की तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना योजना के तहत मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने 26 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हितग्राहियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान श्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई यह योजना किसानों के चेहरे पर मुस्कान लायेगी और उनकी जीवन खुशहाल बनायेगी। अब किसानों को केंद्र व राज्य सरकार से कुल १० हजार रूपये की सहायता मिलेगी। 3 बालाघाट जिले में 25 सितंबर को 37 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 932 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए जा चुके हैं, इनमें से 382 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक हो जाने पर 539 मरीज अपने घर जा चुके हैं। पॉजिटिव आये मरीजों में से १४ मरीज बालाघाट नगरीय क्षेत्र के है। 4 वन विभाग के दक्षिण सामान्य वनमंडल के पूर्व लांजी वन परिक्षेत्र सामान्य के मुंडीदादर बीट में लोडामा का झरना पर्यटको को अपनी ओर आकृर्षित कर रहा है। लोडामा गांव घने जंगलो से होते हुए लोडामा झरना माहुर खुदरा की पत्थरीली पहाडियों से टकराकर बह रहा है।यहां प्रतिदिन कोई ना कोई वहां पर आता है। किंतु घने जंगलो और पहाडियो के बीच होने से आवागमन ना होने से आने जाने में दिक्कते हो रही है। वही इस जगह पर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव महाराष्ट्र के आंमगांव और लांजी के कुछ पर्यटक उक्त झरने का आंनन्द लेने पहुच रहे है। 5 ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत ग्राम नैतरा में ३३ वर्षीय व्यक्ति ने शराब के नशे में घर पर फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। जानकारी अनुसारी मृतक जयराम पिता हिसबलाल सौलखे जाति लोधी जो शुक्रवार की शाम ४ से ६ बजे के अंतराल में अत्यधिक शराब पीकर घर आया और घर पर कोई नही होने के कारण फांसी लगा ली। वही पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक की पत्नि अपने मायका लालबर्रा जाम गई हुई थी। 6 चांगोटोला थाना क्षेत्र के ग्राम घुनाड़ी में ५३ वर्षीय वृद्ध पर पड़ोस मे रहने वाला युवक ने आपसी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी जाने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर मर्ग कायम कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी अनुसार मृतक लाल सिंह पिता मानसिंह कुमरे जाति गोंड ने पूर्व के समय में पड़ोसी अंतराम धुर्वे को कुछ जमीन देकर उसे बसया था। लेकिन आज अंतराम का लडक़ा कारू धुर्वे ने मृतक से जमीन मांगने की बात को लेकर कई बार विवाद हुआ था। जिससे दोनो के बीच आपसी रंजिश बनी हुुई थी। इसी के चलते शनिवार को मौका देखकर कारू धुर्वे ने कुल्हाड़ी से लालसिंह कुमरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। 7 अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 26 सितम्बर को ग्राम मानेगांव मे आरोपी प्रभा भटटे के रिहायशी मकान की विधिवत समक्ष तलाशी लेने पर रिहायशी मकान से 2 जरीकेन मे भरी 15 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं ग्राम पायली मे लक्ष्मीचंद पिता चौबे लाल के कब्जे से एक जरीकेन मे 5 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त की गई है । आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जप्त अवैध हाथ भट्टी शराब की अनुमानित कीमत 03 हजार रुपये है।