क्षेत्रीय
11-Apr-2020

वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई जिले के हालातों की समीक्षा शहर की सभी गलियां हुई बंद मघ्यान्ह भोजन वितरण में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी 25 हजार की सहायता राशि ट्रेनों को लेकर यात्रियों में असमंजस 1 कोरोनावायरस की रोकथाम कोलेकर प्रशासन द्वारा किए जा रहे साप्ताहिक प्रयासों की समीक्षा बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्य़ालय में वीिडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई जिसमें एसपी कलेक्टर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 2 कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को लेकर शहर के इतवारी बाजार से बुधवारी बाजार जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसी के साथ शहक की सभी छोटी बड़ी गलियों को भी बंद किया गयाहै एहतियात के तौर पर अब इस क्षैत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 3 कोरोना के कारण पूरे जिले में कफ्र्यू जैसे हालात बन चुके है। जिसके चलते बने बनाए मघ्यान्ह भोजन की जगह राषन बच्चों के घर पहुंचाने के निर्देष हुए हैं लेकिन मार्च माह के 11 एवं अपै्रल माह के 22 दिनों के राषन को बांटने के लिए बच्चों को दूर दराज से स्कूलों में ही बुलाया जा रहा है जहां सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उडाई जा रही हैं। बाहर तो स्कूली बच्चों को दूर दूर तपती धूप में खडा रखा जा रहा है और जब अंदर 33 सौ ग्राम एवं 49 सौ ग्राम राषन दिया जाता है तो सारी दूरियां समाप्त हो रही हैं बताया गया है कि मोहखेड विकासखंड के ग्राम सारंगबिहरी में संचालित राजमाता स्वसहायता समूह के अध्यक्ष सचिव नियमों का उल्लंघन कर राषन बांट रहे है। 4 पांढुर्ना विधायक निलेश उईके के द्वारा विकासखण्ड पांढुर्णा की ग्राम पंचायत चांगोबा एवं मोहखेड विकासखण्ड की ग्राम पंचायत प्रधानघोघरी में मास्क तथा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री गेहूँ, दाल , चावल, तेल, नमक, मिर्च आदि का वितरण किया गया; उन्होने चांगोबा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय राजेश साहू के परिवार से मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा राजेश साहू के परिवार को मिली सहायता राषि का 25000 रुपए भी दिये। 5 21 दिनों के लाॅक डाउन के बाद रेलवे यात्री ट्रेने चलाने वाला है। लेकिन इसके लिए अभी तक कोई निर्देष जारी नहीं किया। माॅडल स्टेषन छिंदवाडा में आने वाली पातालकेाट एवं पेंचवेली के लिए आॅनलाइन रिजर्वेषन चल रहे हैं। जहंा पेचवेली में 15 अपै्रल से रिजर्वेषन षुरू हो चुके हैं वहीं पातालकोट में 16 अपै्रल से आरक्षण हो रहे है। या़ि़त्रयों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि ट्ेन चलेगी कि नहीं । पेंचवेली में 10 अर्पेल की रात तक स्लीपर कोच में इटारसी से छिंदवाडा दो से पांच वेटिंग रही। दरअसल अभी भी काफी लोग ऐसे हैं जो अपने परिवार से दूर दूसरे षहरों में फंसे हुए हैं रेल के परिचालन के बाद वे अपने अपने घरों की ओर लौटना चाहते हे। 6 कोविड 19 संक्रमण के कारण उपजे संकट में जरूरतमंदों की मदद के लिए पुलिस थाना दमुआ परिसर में "खाद्यान्न बैंक" की शुरुआत की गई है । इस खाधान्न बैंक में लोग बड़ी संख्या में सामग्री भेज रहे है।दमुआ थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि खाधान बैंक में जमा सामग्री को जरूरत मन्दो में वितरित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि दो दिनों के भीतर 170 पैकेट जमा किये गए । थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत नेसभी दमुआ वासियों से अपील है कि इस संकट की घड़ी में आग आएं एवं सहयोग करे 7 जिला प्रषासन द्वारा आगामी दो दिनों के लिए फिर नए निर्देष जारी किए गए हैं; 12 एवं 13 अप्रैल को गांधी गंज की थोक दुकाने सुबह 10बजे से शाम 7 बजे तक ख्ुालेगी वह भी फुटकर किराना दुकानदारों के लिए। वहीं फुटकर किराना दुकानदार सिर्फ होम डिलीवरी के द्वारा सामान का विक्रय करेंगे। दूध, पेपर एवं मेडिकल स्टोर रोज की तरह ही संचालित होंगे। थोक सब्जी मंडी सुबह 8 बजे से एक बजे तक खुलेगी जहां से फुटकर सब्जी दुकानदार सब्जियां ले सकेगें। सब्जी एवं फलों की विक्री भी सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक फेरी लगाकर बेची जा सकेगी। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि इस दौरान समस्त सब्जी व्यापारी सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे एवं मास्क सेनिटाइजर और हैंड ग्लब्स का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि 10 एवं 11 अपै्रल दो दिनों तक टोटल लाॅक डाउन था। जिसमें उक्त व्यवस्था भी निरस्त थी। 8 बिजली के बिल करीब पांच दिन देरी के बाद भी अब तक जनरेट नहीं हुए। बिजली विभाग के सूत्रों की माने तो इस बार बिजली बिल वितरण नहीं होगा । दरअसल लाक डाउन के कारण बिजली जमा करने वाली मषीन एटीबीपी भी लॉक रहेगी और जो भी बिल मोबाइल में मैसेज द्वारा आएगा उसे ऑनलाइन ही जमा करना होगा। जिनकी रीडिंग नहीं हो सकी है उन्हे फरवरी माह के अनुसार ही बिल भेजा जाएगा। आपको बता दें कि इस बार बिजली विभाग थोडा नरम रूख अपनाते हुए न तो सरचार्ज लगाएगा और न ही बिजली काटने की कार्रवाई करेगा। 9 प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस में काम कर रहे हैं पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशासन द्वारा जगह-जगह जाकर सनेटाइज किया जा रहा है । इसी क्रम में आज ईएलसी चौक पर नगर निगम प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सैनिटाइज किया गया । 10 राषन दुकान से राषन वितरण करने में भी डिस्टेंस रखने का जुगाड कर लिया गया । अब एक मीटर से अधिक दूर रहकर भी राषन दुकानदार राषन तौल कर दे रहे हैं; मोहखेड विकास खंड के ग्राम पंचायत जाम में चक्की के जैसा टीन का पात्र बनाकर उसमें राषन डाल दिया जा रहा है जो कि दूसरे छोर पर बोरी लेकर बैठे ग्रामीण की बोरी में पहुंच जाता है; राहत सामग्री की इस तकनीक की ष्स्थानीय स्तर पर उपयोग को सराहा जा रहा है। 11 शुक्रवार को कोरोना की 15 पेडिंग रिपोर्ट में आठ की रिपोर्ट आ गई, जिसमें सौसर के चार जमातियों की भी रिपोर्ट ष्षामिल है। राहत की बात यह है कि पूरी की पूरी आठ रिपोर्ट निगेटिव आई है। आपको बता दें कि सौसर से पुलिस ने चार जमातियों को पकड़ा था जो अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे। वे अमृतसर, दिल्ली से लौटकर आए थे स्थानीय लोगों की सूचना पर उन्हे पकडकर क्वारंटाइन किया गया था। 12 वर्तमान में कोरोना संकट से जूझ रहे देश प्रदेश और जिले में हर कोई किसी न किसी प्रकार से आर्थिक संकट से गुजर रहा है । इस संकट की घड़ी में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की तीन माह की फीस माफ करने से जनता को काफी राहत मिलेगी । उक्ताशय की मांग करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने आज कलेक्टर से भेंट कर शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के संचालकों को तीन माह की फीस माफ करने निर्देशित करने हेतु पत्र सौपा । कलेक्टर महोदय ने इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया । 13 वैश्विक संकट कोरोना महामारी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है लॉक डाउन के चलतर अनेक परिवार दो वक्त का भोजन तक नही जुटा पा रहा है इस भयानक स्तिथि को देखते हुए शासन द्वारा दीनदयाल रसोई गांधी गंज से संचलित है जिसमे गरीब व् जरूरत मन्द परिवार को आसानी से भोजन उपलब्ध हो रहा है इस हेतु मानवीयता का परिचय देते हुये शनिवार को छिंदवाड़ा साहू समाज द्वारा एक लाख का चैक शासन को सौपा गया । 14 निगमायुक्त राजेश शाही की पहल पर शहर की अग्रणी नाट्य संस्था किरदार संस्थान, छिंदवाड़ा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शहर में कार्यरत 189 स्वच्छता मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिदिन किया जा चुका है। साथ ही संस्थान द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों एवं उनके परिवार की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाइयां एवं बचाव के लिए मास्क का वितरण एवं किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष डाॅ पवन नेमा ने बताया जिले की 67 ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटक एवं प्रबोधन के माध्यम से कोरोना वायरस की जानकारी एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता वृध्दि हेतु ओषधि प्रदान की जा चुकी है। 15 डेनियल सन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संस्था की प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल के संरक्षण में सहयोग करने के साथ जनसामान्य को सभी सुरक्षात्मक पहलुओं से रूबरू कराते हुए सुरक्षित घर में रहने की अपील कर रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में एनएसएस के स्वयं सेवक पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए मास्क सैनिटाइजर साबुन वितरण में सामाजिक दूरी रखते हुए सहयोग कर रहे हैं। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफडे ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा पोस्टर के माध्यम से भी घरों में बैठकर पोस्टर एवं पेंटिंग बनाकर उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर सुरक्षा संबंधी जागरूकता का संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं। 16 महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर जिला माली समाज विकास परिश्श्षद के सदस्यों द्वारा अपने अपने घरों में जयंती मनाई गई। समाज के कार्रकारी अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ महात्मा फुले को याद करते हुए सभी सामाजिक बंधुओं एवं छिंदवाड़ा नगर वासियों से घरों में रहने के साथ सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। 17 सौसर विधानसभा की गुलशन कम्पनी द्वारा सरकारी अस्पतालों में निशुल्क सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है। गुलशन पॉलिआल्स लिमिटेड ए के वी एन बोरगांव मे स्थित है। जिसमें सैनिटाइजर का निर्माण किया जा रहा है। गुलशन कम्पनी के मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पारडसिंगा में सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण किया गया। इसके पहले भी गुलशन कम्पनी द्वारा सौसर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र और बोरगाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निशुल्क सेनेटाइजर का वितरण किया गया था। 18 डाॅ आम्बेडकर समता विकास समिति द्वारा इस बार डाॅ बाबा साहेब आम्ब्ेाडकर की जयंती घरों में ही मनाने का निर्णय लिया है। बाबा साहेब की 129वीं जयंती इस बार 14 अपै्रल 2020 को है जो कोरोना संक्रमण चलते लाॅकडाउन के कारण सामूहिक रूप से नहीं मनाई जा सकती। समिति के महासचिव बीएस दवंडे ने अपील की है कि 12 अपै्रल से 14 अपै्रल तक होने वाले कार्यक्रम स्थगित हो चुके है। अब अपने अपने घरों में बाबा साहेब आंबेडकर के सम्मान में 14 अपै्रल को सुबह बजे उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण और ष्षाम सात बजे घर के आंगन में ष्षांतिपूर्वक दीपक या मोमबत्ती जलाई जाएगी। 19 श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा 21 मार्च तक से लगातार गरीबो औऱ जरुरत मंद लोगों को लॉकडाउन में दीनदयाल रसोई के माध्यम से भोजन वितरित किया जा रहा है। 20 दीनदयाल रसोई में हजारों लोगों को खाना प्रतिदिन बनाया जा रहा है जिसमें लगभग 200 कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक खाना बना रहा है । जिसको लेकर आज तहसीलदार आशुतोष ढागा ने इसका निरीक्षण किया । 21 शहर में संचालित हो रही राशन दुकानदारों के संचालकों द्वारा आज गेहूं एवं चावल वितरण के साथ साथ खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही है। जिसके तहत शनिवार को स्थानीय एमएलबी स्कूल में इसका वितरण किया गया । 22 छत्तीसगढ की राज्यपाल एवं छिंदवाड़ा की बेटी अनुसुईया उईके के जन्मदिन पर जुन्नारदेव में सतपुडा प्रेस क्लब के संयोजक एवं भाजपा नेता संजय जैन सहित उनकी सहयोगी टीम ने कोरोना से जंग लडने के लिए साबुन, सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया।


खबरें और भी हैं