व्यापार
07-Jan-2021

आयकर विभाग टैक्स रिफंड करने का काम तेजी से कर रहा है। आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि विभाग ने एक अप्रैल 2020 से 4 जनवरी 2021 तक 1.41 करोड़ करदाताओं को 1.64 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया। व्यक्तिगत आयकर रिफंड के 1.38 करोड़ से अधिक मामलों में 53,070 करोड़ रुपए जारी किए गए, जबकि कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड के 2,06,847 मामलों में 1,10,946 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। कल की भारी गिरावट के बाद गुरुवार को बाजार बढ़त के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 251.53 अंक ऊपर 48,425.59 पर कारोबार कर रहा है। इस तेजी में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयर सबसे आगे हैं। इसमें एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज लगातार दूसरे दिन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। आज यानी गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 23 पैसे बढ़कर 84.20 रुपए पर चला गया तो वहीं डीजल 26 पैसे महंगा होकर 74.38 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। आज डीजल 26 से 29 पैसे और पेट्रोल 21 से 24 पैसे तक महंगा हुआ है। लगातार 29 दिन दाम स्थिर रहने के बाद कल 6 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला था। सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी की तारीख तय कर दी है। यह 1 मार्च को शुरू होगी। इसमें 5जी स्पेक्ट्रम को शामिल नहीं किया गया है। इससे पहले पांच बार स्पेक्ट्रम नीलामी हो चुकी है। आखिरी नीलामी चार साल पहले हुई थी। स्टेट बैंक ने अनिल अंबानी की तीन कंपनियों- रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस इन्फ्राटेल के अकाउंट को फ्रॉड घोषित कर दिया है। बैंक ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में यह जानकारी दी। बैंक के अनुसार उसके ऑडिट डिवीजन को अकाउंट से पैसे कहीं और भेजने और दूसरी गड़बड़ियों के सबूत मिले हैं। ओपेक समझौते और सऊदी अरब द्वारा तेल उत्पादन में भारी कटौती करने के एकतरफा फैसले के बाद अब देश में पेट्र्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। उधर रिकॉर्ड हाई लेवल के पास पहुंच चुका पेट्रोल प्राइस जल्द ही पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करता हुए नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच सकता है। रिहायशी मकानों के बाजार में बड़ा सुधार आया है। पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर में देश के टॉप 8 शहरों में 61,593 घर बिके। यह जुलाई-सितंबर की बिक्री से 84 फीसदी ज्यादा है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।


खबरें और भी हैं