राष्ट्रीय
02-Apr-2021

देश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार को 81,398 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 50,384 मरीज ठीक हुए और 468 लोगों की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में एक ही दिन में 30,543 की बढ़ोतरी हुई। असम के करीमगंज में लावारिस कार में ईवीएम मिलने के मामले पर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. ईवीएम मिलने के बाद से इलाके में राजनीतिक तनाव बढ़ा हुआ है. करीमगंज जिले के कनिसैल कस्बे में एक बोलेरो गाड़ी में रखी ईवीएम मिली है. गाड़ी में कोई नहीं था. क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं. बता दें कि सचिन हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया था और जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे थे. जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने आज एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों का ठिकाना भी उड़ा दिया है. कश्मीर जोन पुलिस ने आज सुबह ट्वीट करके एनकाउंटर की जानकारी दी थी. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोले बारूद बरामद हुए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं. एंटीलिया विस्फोटक केस और मनसुख हिरन मर्डर में नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) को कई कामयाबियां मिली हैं। 15 दिन से जिस मिस्ट्री गर्ल की तलाश की जा रही थी, वह मिल गई है। सचिन वझे का वो अड्डा भी मिला है, जहां सारी साजिश रची जाती थी। इसके अलावा अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने सिर्फ 9 किलोग्राम वजन के बुलेटप्रूफ जैकेट तैयार किए हैं। यह जैकेट चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लैब के टेस्ट में पास हो चुका है। ये मीडियम साइज के बुलेटप्रूफ जैकेटों के मुकाबले 1.4 किलो हल्के हैं। ऑर्गनाइजेशन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। इस लाइट वेट बुलेटप्रूफ जैकेट को कानपुर स्थित डिफेंस मटेरियल्स एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट लैब में तैयार किया गया है। अमेरिका में 122 साल की रिकॉर्ड बर्फबारी के 55 दिन बाद गर्मी ने 111 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तेजी से बढ़ी इस गर्मी के कारण लोग समुद्री तटों की ओर रुख करने लगे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अमेरिका में मार्च-अप्रैल में तापमान 22 से 25 डिग्री के बीच रहता है। लेकिन इस साल यह 33 डिग्री तक पहुंच गया। ब्रिटेन में 22 साल की छात्रा सोमा सारा ने स्कूली दिनों या टीन-एज के दौरान हुई छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न या दुर्व्यवहार से जुड़े अनुभव शेयर करने के लिए एक अभियान चलाया है। ठीक ‘मी टू’ अभियान की तरह। सारा ने इसके लिए एक वेबसाइट “एवरीवन्स इनवाइटेड’ शुरू की है। इस पर कोई भी जानकारी देकर या बिना नाम दिए भी ऐसी घटना को साझा कर सकता है। प्राचीन मिस्र के 22 राजा-रानियों के ममियों (विशेष रूप से संरक्षित शव) की शनिवार को राजधानी काहिरा में शाही परेड निकाली जाएगी। इन्हें पुराने संग्रहालय से निकालकर नए में ले जाया जाना है। उसी के तहत शाही जुलूस का इंतजाम किया गया है। नए संग्रहालय को 18 अप्रैल से पूरी तरह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उत्तरी चीन के मंगोलिया ऑटोनोमस (स्वायत्त) इलाके के बाओटोयू शहर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने स्टील पिघलाने वाली जलती भट्‌टी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके 6,07,247 रुपए (60,000 यूआन) शेयर मार्केट में डूब गए थे। इस बात से दुखी होकर उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली।


खबरें और भी हैं