राष्ट्रीय
12-Jun-2023

भक्तों पर पुलिस का लाठीचार्ज! रविवार को वारकरी में भक्तों को पुलिस ने पीटा महाराष्ट्र के पुणे के आलंदी में रविवार को वारकरी भक्तों पर पुलिस ने लाठीचार्च किया। विठ्‌ठल भगवान को मानने वाले वारकरी समुदाय के लोग आलंदी से पंढरपुर के विठ्‌ठल मंदिर की पदयात्रा पर निकले थे इसी दौरान श्रीक्षेत्र मंदिर में दर्शन के लिए दाखिल होते समय पुलिस से उनका विवाद हो गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में मुगलों का पुनर्जन्म हुआ है। आलोचना के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लाठीचार्ज के आरोप का खंडन करते हुए सिर्फ धक्का-मुक्की होने की बात कही है। जबलपुर से प्रियंका गांधी का एमपी में चुनावी शंखना​​​​​​​द कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज जबलपुर में हैं। वे सबसे पहले ग्वारीघाट पहुंचीं। यहां 101 ब्राह्मणों के साथ नर्मदा पूजन का पूजन अर्चन किया । पूर्व मुख्यमंत्री और PCC चीफ कमलनाथ भी साथ थे । घाट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े वाराणसी में G-20 सम्मेलन का सोमवार को दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री मोदी भी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। उन्होंने 20 देशों से आए 200 से ज्यादा विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। पीएम ने काशी का ऊर्जा का जिक्र किया। कहा- मुझे खुशी है कि G-20 के विकास का एजेंडा काशी तक भी पहुंच गया। किसानों की गिरफ्तारी का विरोध राकेश टिकैत भी आएंगे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पिपली अनाज मंडी में आज सूरजमुखी को लेकर MSP दिलाओ-किसान बचाओ रैली के लिए किसान और प्रशासन के बीच महाभारत का ऐलान हो चुका है। किसानों की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत समेत हरियाणा पंजाब और यूपी से सैकड़ों की संख्या में किसान जुटेंगे।


खबरें और भी हैं