राष्ट्रीय
29-Jul-2022

बाइक में कम था पेट्रोल, पुलिस ने काटा 250 रुपए का चालान! केरल में एक फोटोग्राफर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर दावा किया है कि केरल पुलिस ने गाड़ी में तेल नहीं होने की वजह से उसका चालान काट दिया। बासिल श्याम नामक फोटोग्राफर ने 26 जुलाई को फेसबुक पर चालान की तस्वीर भी शेयर की है। बासिल ने लिखा है कि केरल पुलिस ने 250 रुपए का चालान इसलिए किया है, क्योंकि मैंने अपनी गाड़ी में पर्याप्त पेट्रोल भराकर नहीं रखा था। 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शानदार ओपनिंग इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शानदार ओपनिंग हुई, जो देखते ही बन रही थी। खेलों के इस महाकुंभ में 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीट भाग लेने जा रहे हैं। भारत के 213 खिलाड़ी 16 खेलों में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं। इंडिगो का विमान रनवे पर फिसल गया असम के जोरहाट से कोलकाता जा रहा इंडिगो का विमान रनवे पर फिसल गया। विमान रनवे से उतरकर मैदान में चला गया और उसके पहिए कीचड़ में फंस गए। विमान में सवार सभी 98 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। घटना गुरुवार दोपहर 2.20 बजे की है। युवक को बेरहमी से पीटा, फिर चाकू घोंपा कर्नाटक के मंगलुरु में गुरुवार शाम कुछ नकाबपोश हमलावरों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा और फिर चाकू से हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगलपेटे निवासी मोहम्मद फाजिल के रूप में हुई है। आधा किलोमीटर तक फैला विमान का मलबा राजस्थान में बाड़मेर के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात 9 बजकर 10 मिनट पर वायु सेना का एक फाइटर जेट MiG-21 बायसन (ट्रेनर एयरक्राफ्ट) क्रैश हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के 8-10 किमी तक आवाज सुनाई दी। आधे किमी तक फैले मलबे में चारों तरफ आग ही आग थी। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए। भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी है। सेंसेक्स 508.65 अंक या 0.89% ऊपर 57,366.44 पर और निफ्टी 154.70 अंक या 0.91% ऊपर 17,084.30 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी पर SBI लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, HDFC लाइफ, आयशर मोटर्स और टाइटन टॉप गेनर रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और सन फार्मा टॉप लूजर रहे


खबरें और भी हैं