1 कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक साथ 18 सौ मरीजों को मुक्ति मिल गई. इस तरह देश में अब तक एक तिहाई अर्थात 25,806 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. 2 बुधवार को कोरोनावायरस के 3874 मामले सामने आए और पीड़ितों की संख्या 77,903 हो गई. इनमें से 2473 की मौत हो चुकी है. 3 इस प्रकार भारत में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या चीन से मात्र 5000 कम है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 1495 मामले सामने आए और 54 लोगों की मौत हुई. 4 भारत में तमिलनाडु में सबसे ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं लेकिन मरीज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मिल रहे हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और बिहार में मरीजों की दर बढ़ रही है. मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड में कम हो रही है. 5 कोरोनावायरस का संक्रमण एयर इंडिया और रेलवे में भी पहुंच गया है. एयर इंडिया के केबिन क्रु मेंबर के कोरोनावायरस पाए जाने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट स्थित सेंटूर होटल का एक हिस्सा सील कर दिया गया है. वहीं रेल मंत्रालय के आरपीएफ - डीजी ऑफिस कर्मी के संक्रमित मिलने पर 2 दिन के लिए रेल भवन सील किया गया है. 6 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कोरोनावायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से ज्यादातर कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजिनियर्स लिमिटेड से हैं. वहीं बीएसएफ के 13 और जवान संक्रमित हैं. 7 दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के 700 विदेशी सदस्यों के पासपोर्ट समेत अन्य कागजात जब्त कर लिए हैं.स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेटिंग टिकट भी मिलने लगेंगे. वेटिंग की अधिकतम सीमा भी तय कर ली गई है. जल्द ही पहले की तरह सभी श्रेणियों को मिलाकर भी ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. 8 कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए बुधवार को पहली बार जजों ने बिना जैकेट कोट और गाउन के सुनवाई की. प्रधान न्यायाधीश कहना है कि इनसे कोरोनावायरस का खतरा है. उन्होंने नया ड्रेस कोड जारी किया. 9 सारी दुनिया में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 43.95 लाख पहुंच गई है इनमें से 2 लाख 95 हजार 728 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 16.35 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. 10 चीन पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिकी संसद में विधेयक प्रस्तुत किया गया है. यह विधेयक 9 सांसदों के समूह ने प्रस्तुत किया. इसमें कहा गया है कि अगर चीन कोरोनावायरस के कारणों की पूरी जानकारी नहीं देता है और इस पर काबू करने में सहयोग नहीं करता है तो अमेरिका के राष्ट्रपति को चीन पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति दी जाए.