स्लग - मप्र की 15 लाख आबादी को सर्विस देना टारगेट*श 24 राज्यों में हैं चॉइस इंटरनेशनल के 75 ऑफिस एंकर चॉइस इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विसेज में तेजी से बढ़ती हुई कंपनी में शुमार है।भोपाल में प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ अरुण पोद्दार ने बताया कि हमारी कंपनी की 3 प्रमुख बिजनेस एक्टिविटी हैं जिनमे एनबीएफसी है एडवाइजरी से रिलेटेड सर्विसेज हम देते हैं और साथ ही ब्रोकिंग डिस्ट्रीब्यूशन में इक्वेडिटी और कमोडिटी में वर्क करते हैं।उन्होंने बताया कि 24 राज्यों में चॉइस इंटरनेशनल के 75 ऑफिस हैं।अरुण पोद्दार ने बताया कि हमारी कंपनी की 40 लोगों की एक रिसर्च टीम है जो लोगों को उनका पैसा सही जगह इन्वेस्ट करने की सलाह भी देती है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट मप्र के हर जिले में अपना ऑफिस खोलकर प्रदेश की आबादी में से कम से कम 15 लाख लोगों को अपनी किसी न किसी सर्विस के माध्यम से कंपनी से जोड़ना है।