1 महाराष्ट्र के मुम्बई से मजदूर बस में नागपुर के रास्ते 25 मई 2020 को छिंदवाड़ा पहुंचे मजदूर के साथ की भी मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। बताया जाता है कि रविवार को भेजे गए 11 सेम्पल में से 10 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि एक प्रक्रियाधीन थी। सौंसर के पिपलानारायणवार निवासी 31 वर्षीय उसी मजदूर का सेम्पल पॉजिटिव बताया जाता है। गौरतलब है कि पूर्व में सौंसर के ही एक मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जो वर्तमान में जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इसी मरीज के साथ यह भी 25 मई 2020 मुंबई से लौटा था। इन लोगों को सतनूर बार्डर पर पकड़ा गया तथा चिकित्सा जांच के उपरांत जिला अस्पताल भेजा गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार अब जिले में कोविड-19 पॉजिटिव केस 15 हो गए है, जिसमें से चार स्वस्थ होकर घर लौट गए तथा एक की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। वहीं वर्तमान में एक्टिव केस 10 है तथा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 20 बताई जाती है। 2 कोयलांचल की बहुप्रतीक्षित शारदा कोयला खदान परियोजना का 6 जून को सुबह 11 बजे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ और केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी आनलाइन उद्घाटन करेंगे । गौरतलब है कि पिछले एक साल से यह मामला उलझा हुआ था 8 सितंबर को छिंदवाड़ा आए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने भी शारदा कोयला खदान शुरु करने की हामी भरी थी वहीं इस मुद्दे को लेकर जिले के सांसद नकुल नाथ द्वारा 11 दिसंबर 2019 को संसद में केंद्रीय कोयला मंत्री का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित कर परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की गई थी । इससे पहले इस परियोजना को शुरू करवाने के उद्देश्य से वेकोली सीएमडी राजीव रंजन मिश्र सहित उच्च अधिकारीयो ने 20 अक्टूबर 2019 को सांसद नकुल नाथ से भेंट कर शारदा परियोजना के संबंध में चर्चा की थी । 3 अनलाक 1 के संबंध में मंगलवार को पुलिस विभाग की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे सीएसपी और डीएसपी यातायात विभाग द्वारा सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए । 4 छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा क्षेत्र के ग्राम देहडोंगरी निवासी गर्भवती महिला ने पहले ग्राम सारना के पास एम्बुलेंस मैं एक बच्ची को जन्म दिया वही दूसरी बच्ची को जिला हॉस्पिटल लाते ही तुरंत दूसरी बच्ची को जन्म दिया जिसके बाद महिला को तत्काल जिला हॉस्पिटल के गायनिक वार्ड मैं भर्ती कराया गया माँ और दोनों बच्चियों की हालत स्थिर बताई जा रही है 5 सोमवार देर शाम को भैया जी सरकार रहमतुल्ला आले की मजार पर खादिम अनवर बाबा धारा एवं समस्त मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा कोरोनावायरस की समाप्ति के लिए और देश में सुख शांति समृद्धि बनी रहे जिसको लेकर दुआ मानी गई । ब्रेक 6 नगर निरीक्षक कार्यालय में मंगलवार को देहात थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर को भावभीनी विदाई दी गई । इस दौरान समस्त नगर निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारी एवं डीएसपी यातायात सहित थाना प्रभारियों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंस को मानते हुए विदाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । 7 शोषित व पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम अधिवक्ताओ के द्वारा किया जाता है अधिवक्ता समाज का एक महत्वपूर्ण वर्ग है इसी सोच को ध्यान मे रखकर समाजसेवी संतोष पटेल ने अपना जन्मदिन कोविड़ 19 वायरस की प्रारंभिक स्क्रीनिंग किट जिला अधिवक्ता संघ को सौप सेवा दिवस के रुप मे मनाया उन्होने बताया की इससे आने वाले दिनो मे पक्षकारो व अधिवक्ताओ व कोर्ट के स्टाफ की कोविड 19 वायरस की प्रारंभिक स्क्रीनिंग हो सकेगी जिससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम मे आसानी होगी 8 जुन्नारदेव मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के पश्चात अचानक ही भाजपा नेताओं के द्वारा अचानक ही जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में अपनी दबंगाई दिखाई जा रही है। क्षेत्र के सरपंच , सचिव एवं प्रशासनिक तंत्र पर बेवजह दबाव बनाकर अवैधानिक रूप से सत्ता की मलाई खाने का प्रयास भाजपा नेताओं के द्वारा किया जा रहा है। लाकडाउन के बाद भी भाजपा नेता अवैध बैठकें आयोजित कर सरपंच सचिवों पर दबाव बनाकर पंचायत के कार्य हड़पकर मोटा माल कमाने के फिराक में है। जिसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । उनका कहना है कि भाजपा नेता द्वारा ग्राम पंचायत सचिव से निर्माण कार्य लेने के लिए धमकी भरी चेतावनी दी जा रही है । 9 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की सदस्यों द्वारा मंगलवार को नगर निगम कार्य़ालय पुहचकर । कोरोना वारियर्स के रुप में काम कर रहे निगम के अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान किया गया । 10 कलेक्टर परिसर में मंगलवार को कोरोना को लेकर सुरक्षा और नियमों का पालन कराने को लेकर कार्य रहे वाहनो पर नीली और लाल बत्तियां लगाई । ब्रेक 11 प्रशासन के द्वारा कपास की गाड़ियों को मंडी में प्रवेश पर बंदी लगाई गई थी बावजूद इसके बड़ी संख्या में कपास की बड़ी गाड़ियां पहुंच गई है, जिसको लेकर किसानों के द्वारा मंगलवार को सड़क पर बैठकर विरोध किया, इस दौरान नवपदस्थ एसडीएम दीपक वैद्य, तहसीलदार डॉअजय भूषण शुक्ला ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत किया और सभी जिनिंग मालिकों की बैठक लेकर कपास खरीदी की व्यवस्था बनाने को लेकर चर्चा की 12 टिड्डीयो का दल सौसर क्षेत्र में सोमवार को शाम को महाराष्ट्र के बाद में जामसावली खेरी पंथा में किसानों को देखने को मिला है, केलोद सातनुर,खेरितायगाव,वाघोडा होते हुए ग्राम जाम में टिड्डीयो दल पहुंचने के बाद में,किसानों ने बर्तन बजाकर, पटाखे फोड़कर भगाने का प्रयास किया गया, रात्रि में यह दल अचानक जंगल में गायब हो गया था,मंगलवार को कृषि विभाग के द्वारा टिड्डीयो के दल को सर्चिंग के दौरान पांढुर्णा अंबाडा की ओर जाते हुए देखा मिली जानकारी के अनुसार टिड्डीयो का दल सौसर क्षेत्र के ग्रामीण भागों में पहुंचने की खबर मिलने के बाद में कृषि विभाग,राजस्व अधिकारियों ने तत्काल ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में पहुंचकर टिड्डीयो दल की सर्चिंग की, इस दौरान कृषि विभाग की ओर से टिड्डियों के दल को भगाने के लिए 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से मोहगाव खाड़सिवनी मार्ग पर लगे हुए बड़े पेड़ों पर बौछार भी की,इधर तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला के द्वारा रात्रि में ही पटवारियों की टीम के साथ में ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में पहुंचकर किसानों से चर्चा करते हुए पटवारियों को फसल का सर्वे करने के निर्देश दिए,वही विधायक विजय चौरे ने कांग्रेस नेताओं के साथ में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण करते हुए किसानों प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ट 13 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले की तहसील पांढुर्णा के ग्राम माण्डवी में स्थापित संस्थागत केन्द्र प्राथमिक शाला भवन में एक व्यक्ति और ग्राम बिछुआकला में स्थापित संस्थागत केन्द्र माध्यमिक शाला भवन में ग्राम ईटावाढाना का एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाये जाने तथा ग्राम माण्डवी के व्यक्ति द्वारा वार्ड क्रमांक-4 में स्थित मकान क्रमांक-53 से 61 तक और ग्राम ईटावाढाना के व्यक्ति द्वारा ग्राम ईटावाढाना के वार्ड क्रमांक-6 में स्थित मकान नंबर-22 से 25 तक व सामने की गली तक विजिट करने पर ग्राम माण्डवी में वार्ड क्रमांक-4 में स्थित मकान क्रमांक-53 से 61 तक एवं ग्राम ईटावाढाना के वार्ड क्रमांक-6 में स्थित मकान नंबर-22 से 25 तक व सामने की गली तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया और एपीसेंटर घोषित किया गया है । 14 नगर पालिक निगम छिन्दवाडा राजेष षाही के निर्देषानुसार नगर पालिक निगम अंतर्गत राजस्व टीम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में अषोक तिवारी सी.एस.पी. के प्रभावी एवं कुषल निर्देषन में मास्क नही पहनने वाले 177 लोगो पर कुल 17800 रूपये का चालान करते हुये जुर्माना किया गया 15 जुन्नारदेव मेंअंबिका होटल एवं लाज में लाखों रुपया की अवैध शराब जप्त कर होटल को सील किया गया उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार परासिया टीआई अनिल सिंघवी के निर्देशन में जुन्नारदेव एसडीएम मधु वनत राव धुर्वे एसडीओपी एसके सिंह टी आई प्रतीक्षा मार्गो तहसीलदार कमलेश राम नीरज की उपस्थिति में की गई मौके पर देसी विदेशी शराब की बोतलें जप्त की गई जिनमें कई बोतलें 1000 रुपे से लेकर दो ₹3000 से भी अधिक कीमत की है। शराब में ब्रांडेड विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया गया पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।होटल में अवैध रूप से बाऱ का संचालन बिना लाइसेंस के लॉक डाउन के दौरान किया जा रहा था