क्षेत्रीय
20-May-2020

1 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व एसपी विवेक अग्रवाल ने लाकडाउन के चौथे चरण के के दौरान बुधवार को बाजार खुलने पर बाजार का भ्रमण कर शासन की गाइडलाइन के पालन के संबंध में जायजा लिया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईश दी। 2 कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी सार्वजनिक नहीं किये जाने के निर्देश आ चुके हैं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह-स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने निर्देश दिये है कि कोविड-19 के टेस्ट परिणामों में संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी के संबंध में गोपनीयता बनाये रखना होगा। तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि इस प्रकार की कोई जानकारी सार्वजनिक प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं कराई जाये और यदि पूर्व में इस प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई हो तो ऐसे प्रकरणों की जानकारी को सार्वजनिक प्लेटफार्म से तत्काल हटायें। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय को भी इस निर्देश के पालन के लिए आदेश जारी कर दिये हैं 3 नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र. शासन भोपाल के निर्देषासनुसार नगरीय निकाय के क्षेत्र मे संचालित होने वाले समस्त व्यवसायों का पंजीयन ई-नगर पालिक के माध्यम से नगर पालिक निगम, छिन्दवाड़ा मे किया जाना होगा। जिसमे वर्तमान मे संचालित व्यवसाय के साथ ही नवीन स्थापित होने वाले व्यवसाय को शामिल किया गया है। ट्रेड लाईसेंस के लिए आवेदक को ई-नगर पालिका बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन आवेदन की जानकारी के साथ आवष्यक दस्तावेज शासकीय मान्यता प्राप्त पहचान पत्र, वर्तमान वित्तीय वर्ष की व्यवसायिक सम्पत्ति कर की रसीद, सम्पत्ति पंजीकरण विवरण, किरायानामा, घोषणा पत्र, दुकान स्थापना पंजीयन (गुमास्ता पंजीयन), जीएसटी नम्बर, दुकान मालिक का फोटो एवं प्रतिष्ठान की फोटो अपलोड करना होगा। निरीक्षण उपरांत एवं निर्धारित शुल्क भुगतान के पष्चात निकाय से ट्रेड लाईसेंस जारी किया जावेगा। जिसे आवेदक ई-नगर पालिका की बेवसाईट से डाउनलोड कर सकेंगे। 4 सतपुड़ा व्यापारी संघ ने लाकडाउन के दौरान बंद दुकानों का आ रहा अधिक बिजली बिल का विरोध करते हुए प्रभारी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि तामिया ब्लाक के सभी छोटे व्यापारियो की दुकानें 2 माह से बंद है ऐसी स्थिति में आय के कोई अन्य स्त्रोत नहीं है। इस कठिन परिस्थिति में अधिक बिजली का बिल आ रहा है। जो व्यापारी बिल भुगतान करने में सक्षम नहीं है। व्यापारी संघ ने सभी व्यापारियो का बिजली का बिल माफ़ करने की मांग की। 5 स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल देश एवं प्रदेश के शहरों ने अपनी अपनी स्टार रेटिंग भेजी जिसमें कई बड़े बड़े शहर पीछे रह गए लेकिन छिंदवाड़ा ने जो काम किया उसके अनुसार अपनी जो रैंकिंग भेजी वह उसे हासिल कर पाया। मंगलवार को जारी की गई रैंकिंग में छिंदवाड़ा गारबेज फ्री सिटी के रूप में थ्री स्टार हासिल कर चुका है। प्रदेश में सिर्फ 10 सहर है जो 3 स्टार तक पहुच पाए। तत्तकालीननिगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले को भले ही छिंदवाड़ा से स्थानांतरित हुए दो महीने हो चुके है लेकिन उनके स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए दमदार प्रयासों के कारण मिले 3 स्टार के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी इच्छाशक्ति और टू दि पाइंट पर काम करवा पाने का दृढ संकल्प ही है कि आज जबलपुर-ग्वालियर जैसे महानगरों को पीछे छोड़ते हुए थ््राी स्टार हासिल कर पाने में सफलता अर्जित की है। 6 मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ के सहयोग औऱ निर्देश के अनुसार पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज ग्राम सभा क्षेत्र में खाद्य सामग्री वितरित की गई। 7 हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी की सदस्य समाजसेवी माया पटेल द्वारा घर पर ही मास्क बनाकर जरूरतमंद तक मास्क पहुंचाया जा रहा है । श्रीमती माया पटेल जब से लाक डाउन है तब से लगातार यह सेवा कार्य कर रही हैं एवम् अभी तक हजारो मास्क घर पर ही बनाकर निःशुल्क बांट चुकी है । 8 जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत गुररेखुरमऊ के ग्राम पिंडरई खुर्द में ग्रामीण जनों से अवैध वसूली की जा रही है कूपन के एवज में ₹500 एवं ₹2000 की राशि की मांग हो रही है यह अवैध वसूली ग्राम के साधु लाल शीलू के द्वारा रोजगार सहायक अनिल भरे द्वारा की जा रही है जिसकी शिकायत जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई है बताया गया हैंकि रोजगार गारंटी में मिलने वाली मजदूरी की राशि का भुगतान भी नहीं किया गया है 9 ग्राम छाबड़ा , ब्लाक जुन्नारदेव , में अंडर द मेंगो ट्री संस्था के सहयोग से विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया। जिसमे ग्रामीणजन एवं किसान सम्मिलित हुए । संस्था के अधिकारी संतोष विश्वकर्मा एवं मास्टर ट्रेनर गुलाब परतेती , सुनील नर्रे एवं इतमन द्वारा मधुमक्खीपालन के महत्व एवं कृषि में फायदे के बारे में बताया गया ।बताया गया किअभी ग्राम में कुल 35 मधुमक्खीपालक है और 45 मधुमक्खीपालन के डिब्बे खेतों में लगे हैं , । 10 जिला प्रशासन के निर्देश पर जुन्नारदेव बाजार आज से शुरू किया गया।जिसमें व्यापारियों को पुलिस थाना जुन्नारदेव की टीआई प्रतीक्षा मार्को ने मेन मार्केट के सभी व्यापारियों को समझाइश दी कि वह दुकान का सामान सड़क पर ना लगाएं ।ग्राहकों को दुकान के बाहर खड़ा करके ही सामान दे ।फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते रहें। 11 गेहूं उपार्जन केन्द्र नवेगांव में किसानों को परेशानियां हो रही है ।किसानों ने बताया कि बगैर सूचना के गेहूं खरीदी की जा रही है। जिसका विरोध शिव यदुवंशी, देवी यदुवंशी प्रमोद, यदुवंशी ने मौके पर किया । 12 मप्र पूर्व क्षेत्र विदय़ुत वितरण कंपनी लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं के लिए व्हाटस एप्प चैटबूट की सेवा शुरू की गई है। जिसमें 9425807257 सेव कर बिजली बिल, बिजली की शिकायत और आवेदन, उपभोक्ता सेवा केन्द्र में संपर्क, आपकी शिकायत या आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं की परेशानिया हर संभव दूर करने क ा प्रयास करता है और करता रहेगा। 13 जनपद पंचायत सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी ने जनपद के , एडीओ, पीसीओ सहित समस्त अधिाकारियों कर्मचारियों की बैठक सोशल डिस्टेंसिग के साथ ली गई। जिमसें जनपद क्षेत्र में आने वाले बाहर के मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों क ो क्क्वरांटाइन से लेकर उनके रहने एवं रोजगार तक की व्यवस्था क े साथ पीडीएस के अनाज के पात्रता की सूची बनाने के लिए निर्देश दिए गए।ट 14 संपत्तिकर एवं जलकर के भुगतान के िलए निगम द्वारा ऑन लाइन भुगतान की सुविधा के अलावा नए कांउटर भी खोले गए हैं। निगम आयुक्त ने बताया कि नगर निगम कार्यालय, जोन कार्यालय पंचायत भवन चंदनगांव, जोन कार्यालय जगन्नाथ स्कूल एवं जोन कार्यालय पंचायत भवन लोनिया करबल में संपत्तिकर एवं जलकर जमा किया जा सकता है। संपत्तिकर जमा करने पर माह सितंबर 2020 तक सबा 6 प्रतिशत की छूट का लाभ भी मिलेगा। 15 पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय रेवनाथ चौरे की पुण्यतिथि सौंसर में उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मनाई गई। सौसर तहसील के ग्राम रिधोरा के रहने वाले स्वर्गीय रेवनाथ चौरे की आज 34 वी पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने उनकी स्मृति पर आज क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता, उनके परिवार व सहयोगी स्मृति में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उपस्थित लोगों ने उनके मार्गदर्शन प्रकाश डाला। बता दें कि सौंसर क्षेत्र से स्वर्गीय रेवनाथ चौरे की धर्मपत्नी कमलाबाई चौरे,अजय चौरे विधायक रह चुके हैं जबकि वर्तमान में सौंसर से उनके दूसरे पुत्र विजय चौरे भी विधायक हैं। 16 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से भले ही छिंदवाड़ा मुक्त हो गया है लेकिन अभी संक्रमण का खतरा टला नही है। कोरोना संक्रमण मात्र जागरूकता से ही रोका जा सकता है इस हेतु छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम सुनारी, मोहगांव में नवांकुर संस्था कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति एवं आनंद शिक्षण एवं स्वालंबन समिति स्वयं सेवी संस्था छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता कार्यक्रम घरों घर जाकर किया। वही कार्यकर्ताओ द्वार खेतीहर मजदूरो को कार्यस्थल पर निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेंटियर श्यामल राव ने ग्राम वासियों से कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए मास्क का उपयोग अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से अपनाये और अपने जीवन काल को सुरक्षित करते हुए मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिंग में रहकर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है।


खबरें और भी हैं