मनोरंजन
15-Dec-2021

कटरीना कैफ की पहली पब्लिक अपीयरेंस, शादी के लिए यह रखी थी शर्त 9 दिसम्बर को हुई शाही शादी के बाद हनीमून पर गए विक्की कौशल और कटरीना कैफ अब मुंबई पहुंच चुके हैं। शादी के बाद कपल की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। शादी के बाद कटरीना गुलाबी रंग के सूट में चूड़ा पहने हुए बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं, जबकि विक्की ऑफ व्हाइट रंग की शर्ट और फॉर्मल पैंट में नजर आए थे। कटरीना कैफ ने यह रखी थी शर्त मालदीव से हनीमून मनाकर लौटे कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी से जुड़ी एक खास बात सामने आई है। यह है कटरीना की शर्त। दरअसल जब विक्की ने कटरीना को शादी के लिए प्रपोज किया था तो कटरीना ने एक शर्त रखी थी। एक करीबी ने यह बताया कि विक्की ने तब तक कटरीना का मूड बदलने का इंतजार किया जब तक उन्होंने शादी के लिए हां नहीं कह दी। लेकिन कैट ने विक्की के सामने शर्त रखी कि वे उसके परिवार, उसकी मां और भाई-बहनों को वही प्यार और सम्मान देंगे जो वे कैट को देते हैं। शादी से पहले इसाबेल को छोड़कर कैट के परिवार का कोई और सदस्य विक्की से नहीं मिला था। एक्ट्रेस सुरवीन चावला का बड़ा खुलासा एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने खुलासा किया है कि उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का बहुत सामना करना पड़ा। एक इंटरव्यू में सुरवीन ने मुंबई में अपनी पहली फिल्म मीटिंग के दौरान बॉडी शेम्ड होने के बारे में खुलकर बात की। इस मीटिंग में उन्हें ये भी कहा गया था कि तुम्हें इंडस्ट्री में वजन के कारण काम भी नहीं मिलेगा। जैकलीन को मिला था मिनी चॉपर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का भरोसा जीतने के लिए उन्हें करोड़ों के तोहफे दिए थे। इस बात का खुलासा ED ने अपनी चार्जशीट में किया है। चार्जशीट के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को मिनी चॉपर भी दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने वह चॉपर लौटा दिया था। यह चार्जशीट ED ने जैकलीन से 30 अगस्त और 20 अक्टूबर को हुई पूछताछ के बाद फाइल की है।


खबरें और भी हैं