क्षेत्रीय
24-Feb-2023

विकास यात्रा में विकास कार्यों का किया गया लोकार्पण एवं भूमिपूजन ६८ परीक्षा केंद्र को १० वीं एवं १२ वीं की बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का किया वितरण मोटर साइकिल अनियंत्रित होने से युवक घायल जिले में ०५ से २५ फरवरी २०२३ तक निकाली जाने वाली विकास यात्रा में २४ फरवरी तक जिले के ०६ विधानसभा क्षेत्रों में १२९ करोड़ ४० लाख रुपये के १६७९ विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जा चुका है। जिले के सभी ०६ विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा सतत भ्रमण कर रही है और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही उनकी समस्याओं के आवेदनों का निराकरण भी कर रही है। विकास यात्रा के दौरान २४ फरवरी २०२३ तक जिले के ०६ विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ४४ करोड़ ३५ लाख रुपये की लागत के ६२३ कार्यों का लोकार्पण किया गया है। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन के नेतृत्व में बालाघाट विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का समापन किया माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए जिले में १३२ परीक्षा केंद्र गए है। इसके लिए 2 दिवसीय गोपनीय सामग्री वितरण की शुरुआत की गई। जिले के ६८ परीक्षा केंद्रों को २४ फरवरी की सुबह ९ बजे शासकीय उत्कृष्ट विघायल के परिसर से कक्षा १० वीं एवं १२ वीं की बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि ५ विकासखंड के ६८ परीक्षा केंद्रों को बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण मंडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर किया गया। जबकि २५ फरवरी को ६४ परीक्षा केंद्रों को गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएगा। वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवेगांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक पाथरशाही नगपुरा थाना लालबर्रा निवासी निखिल पिता भीम खांडेकर १८ वर्ष बताया गया है व घायल अजय पिता सुखदास वाहने १९ वष्ज्र्ञ निवासी टेकाड़ी है। बालाघाट. बिरसा थाना अंतर्गत ग्राम खर्राघाट के जंगल में अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिरने से २७ वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजाटोला निवासी राजेश मेरावी किसानी का काम करता है। जो शुक्रवार की सुबह करीब ८.३० बजे किसी काम से बाईक में खर्राघाट गया हुआ था। जहां से वापस आते समय खर्राघाट के बीच जंगल में बाईक अनियंत्रित होने से गिर गया। जिसे गंभीर चोट आने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक एवं शाखा प्रभारियों की बैठक लेकर अनसुचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को शासन द्वारा दी जाने वाली पोस्‍ट मेट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं आवास सहायता योजना के प्ररकणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सहायक आयुक्त श्री राहुल नायक एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री रतन गोराई भी उपस्थित थे। ।


खबरें और भी हैं