1 जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का दौर तेजी से बढ़ रहा है पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा होने के बाद जिले में कुल संक्रमित ओं की संख्या 617 हो चुकी है जबकि 7 सितंबर को जारी मीडिया बुलेटिन में यह संख्या 545 थी बुधवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक करीब 152 मरीज आइसोलेशन में है जबकि 451 ठीक हो चुके हैं और 13 की मौत हो चुकी है । 2 कलेक्टर के आदेश से रेत एवं स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा की जा रही अनियमितताओं पर अब लगाम क सा जाना शुरू हो चुका है। पिछले दिनों 11 रेत खदानों एवं 13 क्रेशर संचालकों को नोटिस के बाद अब बिना अनुमति गिट़टी क ा भंडारण करने वालों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि देय वार्षिक राशि वं मासिक पत्रक नहीं जमा किए जाने पर नोटिस जारी किया जा रहा है। 3 बुधवार को पांढुर्णा मोहखेड़ क्षेत्र के सेकड़ो किसानों ने सौसर तहसील कार्यालय में पहुंचकर बिना सहमति से जमीन का अधिग्रहण कर मोहखेड़ क्षेत्र में बांध निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराते हुए विरोध प्रदर्शन किया । किसानों ने नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला को राष्ट्रपति के नाम सौंपा। ज्ञापन में 16 गावो के किसानों ने जमीन अधिग्रहण का विरोध करते हुए मोहखेड़ पांढुर्णा क्षेत्र में बांध निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की है, 4 चंदन गांव क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 36 के पचमढ़ी ढाना में आंगनवाड़ी भवन बनाये जाने के लिये तय भूमि में 3 लोगो द्वारा मकान बना लिया गया। जिसे निगम द्वारा आज मकानो को खाली कराकर अतिक्रमण हटाया गया। सहायक यंत्री अशोक पांडे ने बताया कि इन्हें कई बार नोटिस डियाज चुका था जिसमे से दो व्यक्तियों ने अपना सामान पहले ही हटा लिया और एक निगम अमले के पहुचने के बाद हटा रहा है।अतिक्रमण हटाने के दौरान सुभाष मालवीय, सुरेंद्र सोनी, मंजू राजोरिया सहित निगम कर्मचारी मौजूद रहे। 5 निजी स्कूल टीसी मांगने पर फीस का पर्चा थमा रहे हैं, पिछले साल जो ट्यूशन फीस 8 हजार रु थी इस साल 24 हजार हो गई। डीईओ के आदेश को भी मानने से इनकार कर रहे है, जिसके बाद अब अभिभावकों के द्वारा सरकारी स्कूलों में ही सीबीएसई पैटर्न से अंग्रेजी माध्यम में स्कूल चलाने की मांग की जा रही है । अभिभावक संघ ने अपने बच्चों को निजी स्कूलों से बाहर निकालने का मन बना लिया है।सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर माग करते हुए पेरेंट्स एसोशियेशन के जिला अध्यक्ष राजेश जैन, जिला सचिव मनीष जैन, नगर अध्यक्ष रोहित रॉबिन मालवीय, आदि मौजूद रहे। 6 पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह लगातार अति वृष्टि वाले क्षेत्रो में किसानो से मिलकर उनकी समस्या सुन रहे है बुधवार को भी श्री चौधरी ने ग्राम गुरैया, भैसादंड, थुनीया उदना, गांगीवाड़ा, मोआदेइ सहित अन्य ग्राम में जाकर किसानो और उनके परिवारों से मिलकर सभी समस्या को जल्द से जल्द पूर्ण करने बात कही एवं क्षेत्र के पटवारी से बोलकर तत्काल फसलों का सर्वे करवा कर मुआवजा की राशि की सूची तैयार कर जल्द प्रशासन को देने को कहा। वही इस दौरे में चौधरी के साथ दीनदयाल मोहोने, निरंजन सिंग,योगेश सदारंग, दिवाकर सदारंग, अरुण शर्मा, सनत कुमार, श्याम राव कपाले, अभिलाष गोहेर, पिंटू मासब, चित्रेश बारस्कर, परमाल पटेल ,संदीप राउत एवं शरद बेन्डे उपस्तिथ रहे। 7 बुधवार को विधायक विजय चौरे ने खेतों में जाकर अतिवृष्टि और बाढ़ से बर्बाद फसलों को देखकर किसानों से मौके पर चर्चा की। इन बर्बाद फसलों को देखने विधायक मोहखेड विकासखंड के ग्राम लहगडुआ, बीसापुर, तुर्कीखापा,सारंगबिहरी, झिरिया,पिंडरई,पारतलाई में खेतों में जाकर बर्बाद फसलों को देखा किसानों से चर्चा की. विधायक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या शासन और मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। जो भी संभव होगा उनकी मदद करेंगे। 8 पथ विक्रताओं की जीविका को नियमित करने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर निधि योजना लागू की गई है । जिसके अंतर्गत 10 हजार रु का पूंजी ऋण प्रदान करते हुए सभी पथ विक्रेताओं के व्यवसाय को गति दी जा रही है । 9 सितंबर 2020 को नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव द्वारा सभा कक्ष में एलईडी टीवी स्क्रीन के द्वारा पीएम के कार्यक्रम का वेबकास्टिंग से सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अबसर पर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू, उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल, पार्षद गण सर्व शिवराम चोरे, रूपेश विश्वकर्मा, रंजना सालोडे, शरद कुरोलिया, शंकरलाल सेन,सोनिया कुमरे, सहित रमेश साहू, प्रेमशाह भलावी, निकाय से सीएमओ सत्येंद्र सिंह शालवार, आर के सोनी, मुकेश चौरसिया, महार्षि चौरसिया, एल पी सक्सेना, आदि मौजूद रहे। 9 पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद किया । नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा पेंशनर्स भवन में इस कार्यक्रम के लाईव प्रसारण में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी, नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, निगम आयुक्त हिमांशु सिंह के साथ बड़ी संख्या में योजना के लाभार्थी हितग्राही उपस्थित थे । प्रदेश के लाखों रिहड़ी, पटरी, ठेले वाले, फल सब्जी विक्रेताओं फेरी बालो को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से दस हजार रूपये का ऋण वितरण की शुरूआत हुई । इस योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान रहा जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी । प्रदेश में छिंदवाड़ा जिला योजना के क्रियान्वयन में प्रथम पांच स्थान में है । 10 न्यायालय परिसर से सटा हुआ गुलमोहर का पेड़ अचानक गिर गया। बताया जा रहा है कि अधिक बारिश के कारण जमीन पोली हो गई जिससे पेड़ नीचे गिर गया। बुधवार की दोपहर गिरे इस पेड़ से किसी के हताहत होने की खबर नही है। निगम अमले द्वारा सड़क में फैले इस झाड़ को ततकाल हटवाया किनारे रखवाया गया। 11 बारात के घोड़े, डिस्को लाइट और बैंड बाजों के साथ जिला बैंड एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पहुचकर प्रदर्शन करते हुए बजाने की अनुमति मांगी। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि उन्हें अब तक कोई मदद नही मिली । और 6 महीने से बन्द काम के बाद जब सभी लोग अपना काम कर रहे है तो उन्हें भी काम करने की अनुमति दी जाए। 12 जुन्नारदेव में वार्ड 17 के निवासी द्वारका प्रसाद यदुवंशी के निधन हो जाने के बाद उनके पुत्र गया प्रसाद यदुवंशी को 5 हजार रु की अंत्येष्टि सहायता राशि पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू , वार्ड पार्षद विक्रांत विश्वकर्मा , योजना प्रभारी दामोदर सोनी द्वारा प्रदान की गई । 13 जुन्नारदेव अंतर्गत डूंगरिया में आंगनवाड़ी केंद्र के नए भवन के निर्माण का कार्य शुरू हुआ है, अभी तक आंगनबाड़ी जर्जर भवन में संचालित हो रहा था । निर्माण शुरू होने से रहवासियों में खुशी का माहौल है । 14 हर्रई नगर परिषद का लोगों के द्वारा घेराव किया गया। वर्षों से विवादित हर्रई नगर परिषद मैं आज तक कोई सुधार नहीं किया गया। सीएमओ और सतीश डेहरिया सब इंजीनियर को ले लेकर हरई की जनता ने नगर परिषद में चल रही तानाशाही का विरोध किया। 15 ग्राम पंचायत चारगाव के उपसरपंच ने सरपंच पर अनियमियताओ का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सीईओ से कॉरवाई की मांग की है। जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा अंर्तगत ग्राम पंचायत चारगाव के उपसरपंच प्रीतम सिंग श्यामकर ने बताया कि 2016 से ही पंचों का मानदेय नही दिय्या गया ।जबकि राशि पूरी निकाल ली गईं। मस्टररोल मे मजदूरी में हेराफेरी, खलेमेदान बनाने से लेकर कलामंच, पशु सेड, रपटा निर्माण तक मे अनियमियता की गई। नलजल योजना के पाइप निकालकर घर के लिए पार्किंग बना ली। 16 निगम अन्तर्गत वार्ड 24 तक पहुचने के लिए इन दिनों यह नाला बाधा बन रहा है। दो दिनों से साम के समय हो रही घण्टे भर की बारिश के बाद हनुमान मंदिर वाले नाले में पानी उफान पर आ जाता है जिसके बाद आवागमन पूरी तरहः से ठप हो जाता है। बता दे कि इस बरसात यह नाला 4 बार उफान पर आ चुका है परन्तू प्रशाशन ने अब तक इस नाले पर सुरक्षा व्यवस्था के कोई प्रबंध नही किये। 17 माचागोरा बांध से प्रभावित ग्राम कर्वे पिपरिया के निवासियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन मे बताया कि ग्राम कर्वे पिपरिया माचागोरा बांध से प्रभावित होने के कारण विस्थापित किया गया परंतु ग्राम के 14 मकानो को शासन प्रशासन के द्वारा छोड़ दिया गया है!एवं माचागोरा बांध मे जलभराव हो जाता है जिससे जहरीले जानवर घरो मे निवास करने लगते है जिससे की निवासियों मे दहशत बनी रहती है !एवं ग्राम के प्रभावित निवासियों के लिए न ही पीने केपानी ,बिजली ,शिक्षा ,स्वास्थ संबधी कोई सुविधाएं है!यह परिस्थिति विगत 4 वर्षो से बनी हुई है!परंतु प्रशासन का ध्यान प्रभावित लोगो की तरफ नही है ! 18 जिले के व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नितिन खंडेलवाल को जिला योजना समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग मंत्री कमल पटेल के द्वारा खंडेलवाल को जिला योजना समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद व्यापारियों में काफी हर्ष है। 19 केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन महिला सदस्यों द्वारा टाउन हॉल स्थित परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं सदस्यों का परिचय लिए गए साथ ही में परिसर में ही लोगों को भोजन प्रदाय भी किया गया संगठन के आगामी समय में के कार्यक्रमों के लिए अहम मुद्दों पर विचार विमर्श कर फैसले लिए गए जिसको मूर्त रूप में माकूल समय के बाद किया जाएगा।