रक्षाबंधन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ अपने गृह ग्राम छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर छिंदवाड़ा की बहनों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रक्षा सूत्र बांधकर राखी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर कमलनाथ और नकुल नाथ के द्वारा रक्षा सूत्र बांधने पर अपनी बहनों को गिफ्ट भी दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ अपने चार दिवसीय प्रवास पर आज छिंदवाड़ा पहुंचे।जहां पर कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ से मिलने वाले लोगों का ताता लगा रहा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में छिंदवाड़ा की जनता का आभार माना उन्होंने कहा कि जिस प्रकार छिंदवाड़ा में कांग्रेस को जीत मिली है आगामी विधानसभा में भी कांग्रेस बहुमत से आएगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेल मुख्यालय के द्वारा जिला जेल में बंदियों से विशेष मुलाकात पर रोक लगाई गई थी। जिसके चलते रक्षाबंधन में जिला जेल में विशेष मुलाकात नहीं हो पाई। बंदियों के परिजन के द्वारा उनसे फोन में चर्चा करने के बाद राखियां जिला जेल प्रबंधन के पास दी गई है। रक्षाबंधन के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू कुसमेली अनाज मंडी पहुंचे। जहां पर क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की प्रार्थना की गई एस ए एफ बटालियन में रक्षाबंधन के अवसर पर संत आसाराम आश्रम गुरुकुल की महिलाओं के द्वारा बटालियन के जवानों को राखी बांधी गई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार सहित अन्य लोग मौजूद थे श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट छोटी बाज़ार के द्वारा हर तीज त्यौहारों में श्रृंगार से माता भक्तों को दर्शन प्रदान करवाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में ट्रस्ट ने अपनी बड़ी माई को रक्षा सूत्र अर्पित करें। जिसमें देव राखी , तारा राखी , ज़री राखी को मिला कर 3100 राखियों का उपयोग किया गया।जिससे बड़ी माता दरबार को सुसज्जित रूप में सजाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बड़ी माई को भक्तों ने राखी अर्पित की व मातारानी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया सकल जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने भक्ति भाव पूर्वक वात्सल्य पर्व रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर पर अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में बड़ी संख्या में जैन बंधुओं ने श्री श्रेयांसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाकर रक्षाबंधन पूजन की एवं सभी जिनालयों में रक्षा सूत्र बांधकर परम पवित्र जिन शासन के साथ माँ भारती एवं प्राणी मात्र की रक्षा का संकल्प लेकर रक्षाबंधन महापर्व मनाया