राष्ट्रीय
07-Mar-2020

1 कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न दें रू पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जन औषधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने स्वास्थ्य का बहुत अधिक ध्यान रखें। उन्होंने कहा, ष्अगर कोई तकलीफ महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें... और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी सुनी-सुनाई बातों और अफवाहों पर जरा भी ध्यान नहीं दें।ष् 2 महिला द्वारा ईश्वर से तुलना किए जाने के बाद भावुक हो गए पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की एक लाभार्थी महिला से बात करते हुए भावुक हो गए। दरअसल, महिला ने इस योजना के तहत सस्ती दवाएं मिलने पर कहा, ष्मोदीजी मैंने ईश्वर को तो नहीं देखा लेकिन...आपको ईश्वर के रूप में देखा है।ष् इस दौरान महिला भी भावुक हो गई थी। 3 कोरोना से 1.5 करोड़ मौत की आशंका ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या देढ़ करोड़ तक पहुंच सकती है। बतौर स्टडी, श्छोटे स्तर की महामारीश् के कारण वैश्विक जीडीपी को 2.3 लाख करोड़ डालर का नुकसान होने की आशंका है और इसके कारण कुछ देशों की अर्थव्यवस्था में 8ः की गिरावट आ सकती है। 4 पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को क्लीन चिट सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को रिश्वत कांड में केंद्रीय जांच एजेंसी के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और डीएसपी देवेंद्र कुमार को क्लीन चिट दे दी। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर सहमति देते हुए विशेष जज संजीव अग्रवाल ने कहा कि अस्थाना और कुमार के खिलाफ आगे कार्रवाई के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं 5 देश में कोरोनावायरस के मामले 33 लोगों की पुष्टी देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अमृतसर में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ अब तक 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। दोनों ही पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले इटली से लौटे थे। 6 रविवार को ताजमहल में महिलाओं को फ्री एंट्री केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को घोषणा की कि आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा संरक्षित सभी धरोहर स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। इनमें लाल किला और ताजमहल जैसे स्थल शामिल हैं। 7 सीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुचे उद्धव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए दान देने का ऐलान किया है। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उद्धव परिवार के साथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। रामलला के दर्शन से पहले उन्होंने कहा कि हम सभी रामभक्त मिलकर मंदिर बनाएंगे। मैं भाजपा से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं। 8 2014 के बाद यस बैंक का लोन बुक 5 गुना बढ़ा यस बैंक को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस की तरफ से पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कभी-कभी मैं जब वित्त मंत्री को सुनता हूं तो ऐसा लगता है कि अभी भी यूपीए सत्ता में है और मैं वित्त मंत्री हूं। उन्होंने 2014 से 2019 के बीच यस बैंक की तरफ से बांटे गए लोन को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद किसने यस बैंक को लोन बांटने की इजाजत दी। 9 यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर से ईडी की पूछताछ यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गई है. कल रात ईडी ने मुंबई स्थित उनके घर पर छापा मारा था. इस दौरान यस बैंक से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए. 10 मणिकर्णिका घाट पर शिव भक्तों की चिता भस्म होली वाराणसी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर शुक्रवार को शिव भक्तों ने चिता भस्म होली खेली। होली के इस हुड़दंग का विदेशी पर्यटक भी आनंद लेते नजर आए। इससे पहले गुरुवार को महादेव गौरा का गौना कराकर काशी की गलियों में घुमाया गया। उनके साथ होली खेली गई।


खबरें और भी हैं