राष्ट्रीय
23-Mar-2020

1 बिना चर्चा वित्त विधेयक पास, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित सोमवार को संसद में बिना चर्चा के ही वित्त विधेयक 2020 पास हो गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सांसदों की बैठक में चर्चा हुआ था कि हालात बेहद चिंताजनक है ऐसे में बिना चर्चा के वित्त विधेयक को पास किया जाए। इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया। 2 लोग घरों में रहने को तैयार नहीं इसलिए मोदी की दोबारा अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक पूरे देश में जनता कर्फ्यू लागू किया गया। लेकिन, दोपहर होते-होते कई हिस्सों में इसका असर कम हो गया। जिस संक्रमण से बचने के लिए जनता कर्फ्यू और राज्यों में लॉकडाउन लागू किया गया, उसी से बेपरवाह होकर लोग सड़कों पर उतर आए। 3 लॉकडाउन को नहीं मान रहे इसलिए पंजाब में कर्फ्यू कोरोनावायरस संक्रमण के 31 मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पूरे पंजाब में 31 मार्च तक कर्फ्यू लागू कर दिया। अमरिंदर ने कहा कि कर्फ्यू में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। अगर किसी के लिए बेहद जरूरी हो तो वजह बताने पर उसे तय वक्त के लिए ही रियायत दी जाएगी। कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। 4 महाराष्ट्र में भी कर्फ्यू कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति बिगड़ती देख पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र में भी कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते कल हमने राज्य की सीमाओं को सील कर दिया और आज हम जिला की सीमाओं को सील कर रहे हैं। हम इसे उन जिलों में फैलने की अनुमति नहीं देंगे जो अब तक अप्रभावित हैं। 5 एम्स में ओपीडी अगले आदेश तक बंद देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 429 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हुई। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन वाले स्थानों पर इसका कड़ाई से पालन कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) और इसके सभी केंद्रों में ओपीडी सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गईं। 6 देश में अब ट्रांसपोर्ट के सारे साधन बंद कोरोनावायरस के कारण बुधवार रात 12 बजे के बाद पूरे देश में कोई भी आदमी कहीं भी ट्रैवल नहीं कर सकेगा। 19 राज्यों में पूरी तरह और 5 राज्यों में आंशिक लॉकडाउन है। पंजाब और पुड्डूचेरी में कर्फ्यू है। यानी इन राज्यों की सीमाएं सील हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद है। लोग कहीं आ-जा नहीं सकते। इस बीच केंद्र ने आदेश जारी किया है कि मंगलवार रात 12 बजे से सभी घरेलू उड़ानें बंद कर दी जाएंगी। 7 अब तक 429 से ज्यादा केस और 9मौतें देश में कोरोना वायरस से एक और शख्स की मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल में 55 साल के एक शख्स की मौत हुई है. इस जानलेवा बीमारी से देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 434 है. अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और 4 मौतें हुई हैं. 8 192 देशों में संक्रमण और 14925 मौतें दुनिया के 192 से ज्यादा देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। महामारी के कारण 14,925 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लाख 45 हजार 292 लोग संक्रमित हैं। वहीं, स्पेन में 15 दिन और इमरजेंसी बढ़ाई जा सकती है। 9 श्मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा श् कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से ना निकलें और सुरक्षित रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपील की है। इसके बावजूद कुछ लोग बिना काम के सड़क पर घूम रहे हैं। यूपी पुलिस श्मैं समाज का दुश्मन हूंश् जैसे स्लोगन वाले पोस्टर के साथ ऐसे लोगों के फोटो खींचकर उन्हें सबक सिखा रही है। 10 इतिहास की सबसे बड़ी 3934 अंकों की गिरावट कोरोनावायरस फैलने का असर आज शेयर बाजार पर साफ दिखा। तेज गिरावट के साथ खुले बाजार में शुरुआती आधे घंटे के अंदर ही लोअर सर्किट लगाना पड़ा। हालांकि, 45 मिनट बाद बाजार में ट्रेडिंग फिर से शुरू हुई तो गिरावट और बढ़ गई। कारोबार कं अंत में सेंसेक्स 3935 अंक गिरकर 25,981पर और निफ्टी 1,135 पॉइंट नीचे 7,610 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है।


खबरें और भी हैं