क्षेत्रीय
23-Sep-2020

1. जबलपूर पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शासकीय अस्पताल का जायजा लिया । पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि कोरोना से निपटने हर जिले की प्लानिंग चल रही है। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क ही वैक्सीन है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट अच्छा है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बेड की क्षमता 744 की जाएगी। इसके साथ ही यहां एक ऑक्सीजन टैंक भी लगाया जाएगा। इसके लिए भोपाल की आइनेक्स कंपनी को ठेका दिया गया है। 30 सितंबर तक टैंक लग जायेगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह से इसे शुरू कर दिया जाएगा। 2. कोरोना की समीक्षा करने जबलपुर पहुचे कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग पर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने तंज कसा । उन्होने कहा कि जब विधानसभा में मुद्दा उठा तब सरकार जागी । पिछले छह माह में शासन प्रशासन ने कोरोना की बिगड़ती स्थिती की सुध तक नही ली । 3 जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की कमी के बीच कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे हालात में शहर में एक डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाने की मांग जोर पकड़ रही है इस बीच पूर्व राज्य मंत्री शरद जैन द्वारा अपने कार्यकाल में माढोताल में बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड केयर सेंटर के रूप में शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल यह स्वास्थ्य केंद्र काफी दिनों पहले बनकर तैयार हो चुका है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही से स्वास्थ्य केंद्र की इमारत धूल खा रही है प्रशासन का कहना है कि कोविड केयर सेंटर प्रारंभ करने के लिए निरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है और आने वाले दिनों में 70 बेड के साथ कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा। 4. मध्यप्रदेश में लगातार पशु क्रूरता के मामले में बढ़ोतरी हो रही है और प्रशासन है कि इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। राजधानी भोपाल के बाद अब संस्कारधानी जबलपुर में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में 3 लड़के एक मूक जानवर स्वान को उठाकर पुल से नीचे पानी में फेंकते हुए दिख रहे हैं।तीन लड़कों द्वारा श्वान को पुल से नीचे पानी में फेंकने का यह वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि पशु क्रूरता का यह एक नया मामला जबलपुर में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो लमेहटाघाट का है जहां मौज मस्ती में यह लड़के एक बेजुबान जानवर की जान लेने की कोशिश कर रहे हैं। 5. शहर में कोरोना का विस्फोट जारी है। प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान लोगों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी है।मंगलवार को 211 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 244 नये मरीज सामने आये हैं। डिस्चार्ज हुए 211 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6913 हो गई है। 6 कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लेकिन अनलॉक होते ही लोगों ने सरकार के निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है। खासकर व्यापारी वर्ग जिन्होने अपने लाभ के लिए फिजिकल डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ा रखी थी। इसे लेकर आज जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के साथ मिलकर जयंती काम्लेक्स और नोदरा ब्रिज स्थित करीब एक दर्जन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन दुकानों को सील किया है जो कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे थे। 7 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश संजय यादव को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। आप 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे मौजूदा मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल के रिक्त स्थान पर प्रभार संभालेंगे। 8 देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर सीजीएचएस के अधिकारी नींद से जाग गए हैं, एडिशनल डायरेक्टर राजेन्द्र रावत ने निजी अस्पतालों को हिदायत देते हुए कहा है कि अगर किसी जरूरतमंद के उपचार में लापरवाही बरती गई तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह भी मुमकिन है कि अस्पताल की सीजीएचएस से मान्यता भी रद्द कर दी जाए। सेंट्रल गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम के लाभार्थी को हाल के दिनों में जितनी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी है वह इससे पहले कभी नहीं देखी गई, हालाँकि इन मामलों की शिकायत दिल्ली तक पहुँचाई गई है, बहरहाल राजधानी से मिली फटकार के बाद अब स्थानीय अधिकारी हरकत में आए हैं। 9 देश की उन्नत तोपों में शामिल सारंग अब सेना के हवाले कर दी गई है. जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री से 3 सारंग तोपों को शुक्रवार को फ्लैगिंग सेरेमनी में सेना के हवाले कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही ये तोप सरहद पर तैनात की जा सकती हैं.गौरतलब है कि देश की सबसे ताकतवर तोप धनुष के बाद उन्नत तोपों में गिना जाने वाला नाम सारंग का ही है. 10. स्टेट हाइवे पाटन के आगे 27 मील पर घटित एक भीषण सड़क हादसे में कंटेनर की टक्कर में इनोवा कार चकनाचूर हो गई इस भीषण हादसे में संगम कालोनी निवासी संजय कैटरर्स के पु्त्र तन्मय जैन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि मोहित नायडू और अदिति वर्मा गंभीर रुप से घायल हो गये प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर संगम कालोनी निवासी तन्मय जैन, मोहित वर्मा मंगलवार को इनोवा गाड़ी से तेंदूखेड़ा किसी काम से गये थे काम पूरा होने के बाद तीनों इनोना से जबलपुर लौट रहे थे तीनों अभी पाटन के समीप स्थित 27 मील पहुचें ही नही थे कि सामने से एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त, भयंकर थी कि उनका वाहन सड़क से उछलकर किनारे जा गिरा और सड़क किनारे गिरकर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। 11. हनुमानताल थाना अंतर्गत दहेज के लिए मारपीट गाली, गलौच ,करने वाले ससुराल वालो के खिलाफ आसान बनो व उसका परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचा,, जहा पीड़ित महिला ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मदद की गुहार लागायी,,,पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह दो वर्ष पूर्व हनुमानताल निवासी शरीफ खान से हुआ था ,5 महीने तक सब ठीक चल रहा था,,उसके बाद अचानक पति शरीफ खान द्वारा और सांस ससुर द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा,, ससुराल वाले दहेज में 5 लाख रुपये व कार की मांग करने लगे ,,और रोजाना मारपीट की जाने लगी,,,जिसकी शिकायत हनुमानताल थाने में की गई,,


खबरें और भी हैं