कोरोना महामारी के भीषण दौर में अपनी जान की परवाह किए बिना स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व और नगर पालिका की तरह बैंकर्स भी राष्ट्रहित में अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी करने में लगे हुए हैं। लेकिन यह दुविधा की बात है कि कोरोना फाईटर्स के रूप में बैंककर्मियों को उतना सम्मान नहीं मिल रहा, जितने सम्मान के वह हकदार हैं। लेकिन शिवपुरी में शुक्रवार को शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा इस दिशा में पहल की गई है। इस पहल के साथ यहां पर कोरोना फाईटर्स बैंकर्स का सम्मान किया गया। इसमें शहर की सामाजिक संस्था मंगलम, प्रेस क्लब, ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति, मदद बैंक, रेड क्रॉस सोसायटी, भारत विकास परिषद वीर तात्याटोपे शाखा और ग्रामीण बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य और कार्यकर्ताओं ने सभी बैंक शाखाओं में पहुंच बैंकर्स का सम्मान किया और उन पर फूलों की बरसात की। बैंककर्मियों के सम्मान हेतु विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की 17 टीमों का गठन किया गया था। जिसमें पांच-पांच सदस्य प्रत्येक टीम में शामिल थे।