क्षेत्रीय
12-Oct-2020

भारती किसान संघ के महाकौशल प्रांत के महामंत्री भरत पटेल ने जबलपुर कलेक्टर से मिलकर मक्का खरीदी के समर्थन मूल्य को लेकर मुलाकात की इस दौरान उन्होने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए । कलेक्टर कार्यालय में आज एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में युवा की रोजगार योजनाओं संबंधिति अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया । 2. कोरोना संक्रमण के पीडि़तों का इलाज करने के नाम पर निजी अस्पतालों में लूट हो रही है। इसके चलते अब तक कई लोगों की जान चली गई। वहीं भाजपा के हिंदुत्व का दिखावा करने की कोशिश में दलित लड़की की जान चली गई। कांग्रेस नेता व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चैकसे चिंटू ने रविवार को यह आरोप लगाते हुए संगठन के सदस्यों के साथ रांझी में धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन का पुतला फूंका।प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस के प्रतीक चैकसे, गोविंद चैधरी, जगतमणि चतुर्वेदी, आजाद अंसारी, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 3. 100 एकड़ जमीन के मालिक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को अब जगह कम लगने लगी है। 29 विभागों वाले विश्वविद्यालय का अब विस्तार होना है। इसलिए एक बार फिर प्रदेश सरकार से 100 एकड़ जमीन देने की मांग की है। कई विभागों को नए कैंपस में ले जाने की योजना बनाई जा रही है। इसमें योगा, सामाजिक कार्य विभाग, महिला अध्ययन केंद्र समेत अन्य विभाग शामिल हैं। हालांकि सरकार ने अभी पत्र का जवाब नहीं दिया है। इससे पहले भी नयागांव में 25 एकड़ जमीन विश्वविद्यालय के नाम आवंटित हो चुकी है जो लावारिश पड़ी है।विश्वविद्यालय का परिसर 100 एकड़ के आसपास है। इसमें 20 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जा हो चुका है। यहां सुव्यवस्थित योजना के साथ भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है। 4. हाथरस में दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और उसकी मौत के बाद पीडि़त परिवार के घर रिश्तेदार बनकर पहुंची जबलपुर मेडिकल कॉलेज की सहायक प्रोफेसर राजकुमारी बंसल पहले भी विवादों में आ चुकी हैं। जिला चिकित्सालय डिंडोरी में ड्यूटी से अनुपस्थित होने के कारण राजकुमारी पर कार्रवाई की गई थी। उन पर अधिकारियों को एससीध्एसटी एक्ट में फंसाने के आरोप भी लगे थे। सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले प्रशांत पटेल नाम के वकील ने डॉ. राजकुमारी पर सवाल खड़े किए हैं। 5. दमोहनाका से दीनदयाल चैक तक शाम और रात के वक्त जाना किसी मुसीबत से कम नहीं है। इसकी वजह यह है कि इस मार्ग पर जैसे ही कृषि उपज मण्डी गेट के सामने से आगे पहुंचेंगे तो फल और सब्जी के ठेले वाले बीच सड़क तक कब्जा किये हुये रहते हैं। खासकर शाम के वक्त तो हालात ऐसे हैं कि इनकी वजह से निकलना हर समय खतरों से भरा रहता है।इस मार्ग पर वैसे ही बड़े वाहन हर समय निकलते हैं उस पर बंद स्ट्रीट लाइटें और अंधकार के बीच सब्जी के ठेले पूरे यातायात को चैपट करने उतारू रहते हैं। 7. कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार को 108 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 605 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 95 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 108 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के सक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार 285 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 90.09 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 90 प्रतिशत से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं । जबलपुर में काफी समय बाद पॉजिटिव मरीजों के मिलने का आंकड़ा सौ से नीचे आया है वही रिकवरी रेट भी बढ़कर 90 प्रतिशत हो गया है। 8. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जबलपुर जिले में आज से 18 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले मिशन मास्क- जबलपुर जीतेगा, कोरोना हारेगा जन जागरण अभियान की शुरुआत हुई । अभियान का प्रारम्भ कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सेवाभारती के साथ दीनदयाल चैराहे पर से की । इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की शपथ दिलाई तथा काढ़ा का वितरण भी किया । कार्यक्रम में समाजसेवी कैलाश गुप्ता एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे । अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका व स्वयंसेवी सामाजिक संगठन के सदस्यों का संयुक्त दल शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर नागरिकों से मास्क लगाने का आग्रह करेंगे। 9. बजरंग दल के लोगों ने रांझी थाने पहुंचकर लव जिहाद से जुड़े मामले का आरोप लगाते हुए महिला को परेशान करने वाले एक युवक पर कार्रवाई करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है बजरंग दल के लोगों का कहना है कि एक युवक द्वारा महिला को ब्लैकमेल भी की जा रही है जिससे परेशान होकर महिला ने मकान भी चेंज कर दिया है इसके बावजूद भी युवक द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत रांची पुलिस थाने को महिला द्वारा की गई इसके बावजूद कार्रवाई ना होने से खफा बजरंग दल के लोगों ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती तो वह आंदोलन की राह पकड़ेंगे। बजरंग दल ने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ा है 10. जबलपुर देश में अनाचार फैला हुआ है ब्राह्मणों की प्रति राजस्थान में पुजारी को जलाकर मार दिया है उसी संदर्भ में आज रानीताल में ब्राह्मण मंच द्वारा पोस्टर जलाकर विरोध किया गया रानीताल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या समाज के सदस्यों ने उपस्थित होकर एक स्वर में विरोध प्रकट किया


खबरें और भी हैं