क्षेत्रीय
06-Dec-2019

1 कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के निर्देशन में 15 एवं 16 दिसंबर को पुलिस ग्राउंड में कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। कॉर्न फेस्टिवल में बच्चों एवं पालकों की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं कॉर्न फेस्टिवल परिवेश से परिचित कराने के लिए 7 दिसंबर को वृहद स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 4 हजार 674 शासकीय.अशासकीय और सीबीएसई स्कूलों में अध्ययनरत लगभग तीन लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कॉर्न फेस्टिवल के नोडल अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश ने जिले के सभी संस्था प्रमुखों से अपील की है कि 7 दिसंबर को आयोजित होने वाली पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी बच्चों को सम्मिलित कराने का प्रयास कर प्रतियोगिता को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिले का नाम दर्ज कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। 2 नगर निगम आयुक्त इक्षित गढ़पाले ने शुक्रवार को सभाकक्ष में मैराथन बैठक ली इस दौरान उन्होंने सबसे पहले समय सीमा के अंतर्गत होने वाले कार्यों की समीक्षा की इसके बाद राजस्व की बैठक लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बैठक के दौरान कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 4 जनवरी को टीम छिंदवाड़ा पहुंचेगी जो 25 जनवरी तक शहर में रहेगी टीम के सर्वे से पहले शहर में सभी जगह साफ सफाई और सर्वेक्षण के तमाम बिंदुओं पर प्रमुखता से कार्य किए जाएं 3 2021 के जनगणना के लिए तैयारियां शुरू हो गईं। छिंदवाड़ा जनपद पंचायत में शुक्रवार की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीईओ सीएल मरावी ने समस्त अधिकारियोंएवं कर्मचारियों को डाटाबेस तैयार करने के निर्देश भी दे दिए। इस बार ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए जिनके जनवरी2001 के बाद तीसरी संतान पैदा हुई है। समीक्षा बैठक में हमेशा की तरह सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, विधानसभा प्रश्रों, पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन शौचालय, मनरेगा में लेबर बढ़ाने के साथ नदी तालाबों में बोरी बंधान पर भी चर्चा हुई। 4 मजदूर कांग्रेस यूनियन अध्यक्ष श्रीनिवास डोरा सचिव राज किशोर तिवारी एवं गोविंद सनोडिया ने मंडल समन्वयक पीतांबर जी के निर्देशन में अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक मंडल इंजीनियर छिन्दवाडा एस के साहू से मुलाकात की। कंडम रेलवे आवास के बदले आवास भत्ता, पानी के लिए ओवरहेड टंकी, रेलवे कॉलोनी क ी क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण, आवासों को अपग्रेेड करने सहित कई मांगों को अपने ज्ञापन में शामिल किया है। 5 जिले के चौरई विकासखंड के ग्राम बारहबरियारी के 3 व्यक्तियों की गत दिवस माचागोरा डैम के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को तत्काल राहत पहुंचाने के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए। दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा द्वारा 24 घंटे के भीतर राहत राशि स्वीकृत कराकर मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिेक सहायता राशि उनके घर जाकर दी गई है । मुख्यमंत्री श्री नाथ की संवेदनशीलता और तत्परता से मिली इस आर्थिक सहायता से मृतकों के परिजनों ने संतोष व्यक्त किया है। 6 शहर में पिछले कई दिनों से हो रही वाहन चोरी का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चंदनगांव क्षेत्र से चार लोगों को पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। इनके कब्जे से 4 लाख रूपए कीमत के पांच दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए युवकों से पुलिस शहर में हुई और भी वाहन चोरियों के मामले में पूछताछ कर रही है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनोज राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी प्रतीक कनोजे, गौरव यादव, विशाल लिखितकर तथा एक नाबालिग ये सभी आरोपी दुपहिया वाहन चोरी कर सस्ते दामों में बेच देते थे। इसके लिए ये वाहन चुराने का काम करते थे। पुलिस ने इनसे और भी चोरियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। 7 छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान मनोज राय द्वारा गौ तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने एवं फरार गौ तस्करों को गिरफ्तार करने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जारी किए गए थे। निर्देश मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम ने महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के सीमा के आस-पास के गांव में दबिश देकर ऐसे अपराधियों की खोजबीन चालू की गई जो गोवंश की तस्करी कर वर्षो से फरार चल रहे हैं इसी मुहिम के तहत 6दिसम्बर को 6 माह पुराने गौ तस्करी के मामले में लगातार फरार चल रहे इरफान शाह पिता खलील शाह उम्र 22 वर्ष निवासी हवेली मोहगांव को मुखबिर की सूचना पर कलेक्टर के पास परशुराम वाटिका के पास से गिरफ्तार किया है। टीआई कोतवली विनोद कुशवाह ने बताया कि उक्त आरोपी द्वारा 2000 से 3000 लेकर अमरावती के तस्करों के साथ जंगल के रास्ते गाड़ी पार कराता था।


खबरें और भी हैं