मनोरंजन
31-Mar-2022

आलयना दत्ता का बोल्ड अंदाज Alayna Dutta ने इंटरनेट पर लगाई आग एंटरटेनमेंट जगत की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो अपने डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में रहती हैं. जैसे आज कल आलयना दत्ता (Aalayna Datta) की चर्चा है. आलयना जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं. पर अपने डेब्यू से पहले ही वो चर्चा में आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ये दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस से लोगों के होश उड़ाती दिखती हैं. आलयना दत्ता की ग्लैमरस फोटोज देखने के बाद शायद ही कोई होगा, जो अपना दिल संभालकर रख पायेगा. इंस्टाग्राम पर आलयना दत्ता कभी बिकिनी पहनकर तहलका मचाती दिखती हैं, तो कभी किलर पोज देकर फैंस को सरप्राइज कर जाती हैं. आलयना की बोल्डनेस कई बॉलीवुड-हॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती दिखती है. अटैक को सेंसर बोर्ड से UA सर्टिफिकेट जॉन अब्राहम की अटैक को सेंसर बोर्ड से UA सर्टिफिकेट मिला है। यह फिल्म 2 घंटे 13 मिनट की है। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। अटैक 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जॉन के अलावा रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस हैं। रणबीर और आलिया की शादी से जुड़ी नई बात रणबीर कपूर और आलिया की शादी से जुड़ी एक नई बात फिर से सामने आई है. दरअसल ये कहा जा रहा है कि बी-टाउन का ये पॉपुलर कपल अगले महीने में सगाई करने वाला है. हालांकि पिछले काफी समय से अफवाह थी कि ये कपल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे वाला है.


खबरें और भी हैं