महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को संजू सैमसन की फील्डिंग की तारीफ की है। सैमसन का कैच देखकर सचिन को अपने पुराने दिन याद आ गया। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में दुबई में सैमसन ने डीप में शानदार कैच पकड़ा और जमीन से टकरा गए। यह पैट कमिंस के विकेट था। सैमसन ने डीप स्क्वेअर लेग पर जंप लगाई और शानदार कैच लपका। रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। विराट कोहली की आलोचना के बीच सुनील गावस्कर ने आगामी मैचों के लिए उनका सपोर्ट किया है। टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बावजूद प्रशसंकों और आलोचकों को विराट कोहली की काबलियत पर विश्वास है। उन्हें विश्वास है कि जल्द ही विराट के बल्ले से रन निकलेंगे। अर्जुन पुरस्कार विजेता और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के वर्ष के खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह संधू शुरू होने वाले पहले ऑनलाइन गोलकीपिंग कोर्स में भाग लेने वाले है। संधू इस तीन दिवसीय कोर्स में 29 अन्य उम्मीद्वारों के साथ भाग लेने वाले है। इसके लिये लगभग 200 आवेदन आए थे जिनमें से इन उम्मीदद्वारों को चुना गया। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को पहली लंका प्रीमियर लीग को 21 नवंबर तक स्थगित कर दिया, जिससे कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को श्रीलंका सरकार के पृथकवास नियमों को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए। इस टी-20 टूर्नामेंट को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 नवंबर को शुरू होना था, लेकिन बदलाव के बाद अब यह 21 नवंबर से शुरू होगा।एक अक्टूबर को होने वाला खिलाड़ियों का ड्राफ्ट भी अब नौ अक्टूबर को होगा। लीवरपूल के मिडफील्डर थियागो अलकेंटरा कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इस महीने बायर्न म्यूनिख से इंग्लिश प्रीमियर लीग चौंपियन टीम से जुड़ने वाले अलकेंटरा नियमों के अनुसार अब कम से कम 10 दिन तक पृथकवास में रहना होगा। स्पेन के 29 साल के खिलाड़ी ने चेल्सी के खिलाफ 2-0 की जीत के दौरान लीवरपूल की ओर से प्रीमियर लीग में पदार्पण किया था। तोक्यो 2020 ओलंपिक की आयोजन समिति ने मिकाको कोटानी को अपना नया खेल निदेशक चुना है। वह गुरुवार को पद संभालेंगी। कोटानी ने 1988 सोल ओलंपिक में लयबद्ध तैराकी में दो कांस्य पदक जीते थे, जिसे अब कलात्मक तैराकी के नाम से जाना जाता है। वह कोजी मुरोफशी की जगह लेंगी जो जापान की खेल एजेंसी आयुक्त बनने जा रही हैं। राजस्थान रॉयल्स के मेंटर शेन वार्न का मानना है कि अगर संजू सैमसन इस साल लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वह निश्चित रूप से टीम इंडिया में भी जगह बनाने में सफल हो जाएंगे। शेन वार्न ने कहा कि मैं इसे लंबे समय से कह रहा हूं, संजू को भारत के लिए खेल के सभी रूपों को होना चाहिए। वह विशेष गुणवत्ता वाला खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स बहुत ही क्लोज फ्रेंड माने जाते हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि डि विलियर्स को कोहली प्यार से बिस्किट बुलाते हैं। कोहली ने बताया कि उन्होंने यह शब्द को साउथ अफ्रीकन स्लैंग से चुना है। दरअसल, जिसे आप पसंद करते हैं या जो आपको पसंद करता है उसे प्यार से बिस्किट या बिस्कुट कहकर संबोधित करते हैं। इसके पीछे का लॉजिक है कि सभी को बिस्किट पसंद है। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में इस साल एक अलग तरह की जंग चल रही है। यह मुकाबला भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच है। केएल राहुल, संजू सैमसन, इशान किशन और ऋषभ पंत के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है। हालांकि केएल राहुल सीमित ओवरों की भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा दबाव युवा ऋषभ पंत पर है।