राष्ट्रीय
31-Aug-2020

पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग इलाके में चीनी सेना से फिर झड़प की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्वी लद्दाख इलाके में पैंगोंग झील के पास चीनी सैनिकों ने फिर घुसपैठ की कोशिश की. हालांकि भारतीय सैन्य जवानों ने चीन की इस कोशिश को नाकाम कर दिया. इस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ' देश की सरज़मीं पर कब्जे का नया दुस्साहस. रोज नई चीनी घुसपैठ. पैंगोंग इलाका, गोगरा व गलवान वैली, डेपसंग प्लैनस, लिपुलेख, डोका लॉ व नाकु लॉ पास. फ़ौज तो भारत मां की रक्षा में निडर खड़ी है. पर मोदी जी की “लाल आंख” कब दिखेंगी?


खबरें और भी हैं