भाजपा सरकार 18 साल के शासनकाल में नहीं बना पाई सिख आयोग | EMS TV 10-Jul-2023 #hindinews #mpnews #sikhsardar इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं चुनाव के मद्देनजर भाजपा कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल सभी समाज धर्म और वर्गों को साधने में जुटी है इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर सिख समाज के लोगों के साथ बैठक की । बैठक के बाद भाजपा से जुड़े सिख समाज के लोगों का दुखड़ा सामने आने लगा । भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि वह 1984 से लेकर अब तक भाजपा से जुड़े हैं और जीवन पर्यंत भाजपा से जुड़कर समाज सेवा की लेकिन बावजूद इसके अभी तक उन्हें मध्यप्रदेश में वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी समाज के आयोग के गठन की घोषणा कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी निगाहें सिख समाज की ओर नहीं गई है जबकि बरसों पुरानी सिख समाज की एक मांग है इस सिख समाज के लिए एक आयोग का गठन किया जाए जिससे कि सिख समाज के तमाम लोग अपनी समस्या और सुझाव ने दे सकें । इतना ही नहीं बातों ही बातों में भाजपा से जुड़े पदाधिकारी जितेंद्र पाल सिंह गिल ने कह दिया कि भाजपा में सिख समाज कि सुनने वाला और उसकी पूछ परख करने वाला कोई नहीं है शायद इसीलिए सिख समाज के लोग आप अन्य दलों की ओर रुख कर रहे हैं । #hindinews #mpnews #sikhsardar #mpelections2023 #bjp