1 एक ही दिन में 3 लोगो के शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गयी है। देहात थाना क्षेत्र के गाडरी ढाना स्थित पुरानी आरटीओ ऑफिस के पीछे रहने वाली एक महिला और उसकी 3 माह की बेटी की किन्ही बदमाशों ने गला घोट कर हत्या कर दी और दोनों शवों को भूसे के ढेर में छुपा दिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है मामले में देहात थाना टीआई मोहन सिंह मर्सकोले का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। इधर इसी थाना क्षेत्र के ग्राम गोरैया नाला में एक युवक का शव मिला है।जिसके चेहरे पे चोट के गम्भीर निशान पाए गए है।युवक कौन है अभी उसकी शिनाख्त नही हो सकी।शहर में गुरुवार को एक साथ 3 हत्याओं से सनसनी फैली हुई है।हालांकि तीनो मामलो में पुलिस अबतक कुछ कहने की हालत में नही है 2 सुबह सुबह निगम आयुक्त हिमांशू सिंह सफाई कार्यों को देखने के लिएईदगाह मैदान, वार्ड नं.17 गांधी गंजवार्ड नं.29 छापाखाना ऐरीयावार्ड नं.31 बुधवारी बजार क्षेत्र का दौरा किया। निरिक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 29 के सुपरवाइजर विनोद मडराह एंव जोन प्रभारी अरुण कुमार गढ़ेवाल को फटकार लगा कर चेतावनी दी गई कि व्यवस्था नही सुधरी तो निलम्बन की कार्यवाही की जयेगी।इस दौरान साथ मे प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी जी मौजूद रहे। 3 दो दिनों में 40 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आज गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार एक भी केस रात 8 बजे तक प्रकाश में नही आये जिससे जिले में फिलहाल राहत महसूस हुई । गुरुवार को जारी बुलेटिन केअनुसार 166 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु के बाद 96 के ठीक होने की जानकारी है जबकि जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अब भी 68ही है। जानकारी के अनुसार 561 सेम्पल की जांच लंबित है व 219 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। 4 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चैरसिया द्वारा आज जिले के पांढुर्णा के सिविल अस्पताल में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के फाउण्डेंशन का निरीक्षण किया गया । उल्लेखनीय है कि पांढुर्णा के सिविल अस्पताल में 600 लीटर टैंक ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है जिससे लगभग 100 बिस्तरों को ऑक्सीजन की सप्लाई का कार्य हो सकेगा । निरीक्षण के दौरान इंजीनियर रंजन कैथवास, बी.एम.ओ. डॉ.अशोक भगत और जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक भी साथ में थे । 5 मोहखेड़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जमुनियामाल पंचायत का दौरा सौंसर विधायक विजय चैरे ने किया। उन्होंने गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनकर ऑन स्पॉट समस्या समाधान किया। ग्रामीणों ने विधायक से कुकडीखापा जलप्रपात सौंदर्यीकरण एंव सड़क निर्माण,पेयजल समस्या निराकरण कराने की मांग की जिस पर विधायक ने गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने की बात कही है। 6 राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त अमले के द्वारा आज शहर की प्रमुख सड़कों में फ्लैग मार्च करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनता से अपील भी की गई। साथ ही फिजीकल डिस्टेंस की संदर्भ में भी बताया गया। रक्षाबंधन और ईद के त्योहारों के मद्देनजर शहर के बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसी के चलते प्रशासन ने आम जनता को विशेष संदेश देने के लिए मुहिम चलाई है। इस दौरान एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे,तहसीलदार कमलेशराम नीरज,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एसके सिंह,नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह बिसेन एस आई एकता सोनी सहित पुलिस एवं राजस्व अमला मौजुद रहा। 7 अनुविभागीय अधिकारी सौंसर को बहुजन क्रांति मोर्चा एंव राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम से ज्ञापन दिया गया । जिसमे सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ एएमयू जेएनयू युनिवर्सिटी मे सरकार के विरोध मे प्रदर्शन करने वालो को जल्द से जल्द रिहाई की माग की गई।मोर्चा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डाँक्टर कफील और उनके साथियों को कोर्ट मे पेश होने नही दिया जा रहा बेबुनियाद इलजमो मे साजिश के तहत फसाया जा रहा हैं जिसका वे विरोध करते है उनकी रीहाई की मांग करते है । 8 जिला महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज के तत्वाधान में जमुनिया निवासी पीड़ित मासूम के परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले एवं आरोपियों को कठोर दंड मिले इस हेतु जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने में समाज के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार सोनी, जिला सचिव भास्कर राव सोनी, जिला युवा अध्यक्ष राकेश बुझाड़े, नगर सचिव मुकेश बांगरे, आदि शामिल रहे। 9 शाही एक्सपोर्ट के बन्द करने के मामले में आज बीएमएस के द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और महिलाओं को फिर से काम पर रखने की माग की। उन्होंने श्रम अधिकारी के एक्सपोर्ट प्रबन्धन के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। उंन्होने बताया कि नियमानुसार 60 दिन पहले नोटिस दिया जाता है परंतु महिलाओं को 15 दिन पहले नोटिस देकर काम बन्द करने के लिए कहा गया। 10 कोरोना काल मे ऐसा दृश्य सायद किसी बड़ी चूक को अंजाम दे सकता है। यह दृश्य जिले के चांद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत परसगाव सर्रा के किसानों का है जिन्हें खाद के लिए पहले भटकाया जाता है और जब खाद आती है तो सिर्फ 1-2 बोरी देकर चलता कर दिया जाता है। किसानों का आरोप है कि खाद आती है तो दलालों के माध्यम से कुछ दुकानों तक पहुच जाती है। शाम 6 बजे सैकड़ो की संख्या में एकत्र किसान न तो मास्क लगाए हुए है और न ही सोशल डिस्टसिंग नजर आ रही थी क्योकि इन किसानों की मेहनत की फसल को बिना खाद नष्ट हो रही है।बताया गया है कि फसल की चिंता में खाद नही मिलने के कारण व्यग्र किसान पथराव तक करने लगे थे। 11 मध्यप्रदेश अभिभावक संघ और प्राइवेट स्कूल संचालकों के बीच फीस और ऑनलाइन पढाई को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है ।संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन और नगर अध्यक्ष रोहित मालवी, मनीष जैन, अजय साहू, सपन जैन, निशिकांत दुबे, राजेश मालवीय, जय शर्मा, महेंद्र आर्य, मुकेश जैन, हरिश वांधे, माखन राय, राजकुमार शर्मा, सपन जैन सहित अभिभावक संघ ने बताया की कोरोना काल में लॉक डाउन और अन्य समस्याओ की वजह से बनी आर्थिक परेशनियों के चलते कई बच्चों के पेरेंट्स ट्यूशन फीस नही पटा पा रहे है, इसकी वजह से कई बच्चों को स्कुलो द्वारा ऑन लाईन पढाई से वंचित किया जा रहा है, 12 सौसर क्षेत्र क ा बोरगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन चार दिन के लॉक डाउन में कंपनी को बंद नहीं करना चाहते थे। जिसके वे कंपनी के आर्थिक नुकसान की बात कर रहे हंै। दरअसल कंपनी मालिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बातचीत के दौरान जहां अधिकारियों ने लॉक डाउन का पालन करने क ी बात कही वहीं कंपनी प्रबंधन अपने आर्थिक नुकसान को लेकर कंपनी में काम करने की बात पर अड़ा रहा । जिस पर अधिकारियों ने लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बाद में एक कोर कमेटी बनाकर कलेक्टर एवं एसडीएम से मिलने की सहमति भी बनी। बता दें कि जिन चार दिनों के काम करने के लिए कंपनी नुकसान की बात कर रही है उन चार दिनों में शनिवार, रविवार, रक्षाबंधन एवं भुजलिया के त्योहारों के कारण वैसे भी अवकाश रहता है। 13 सौसर में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन ओर मुह पर मास्क नहीं बाधने की बार बार आ रही शिकायतों के बाद में नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा गुरुवार को नगर में भ्रमण करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करते मुंह पर बिना मास्क बांधे घूम रहे हैं ऐसे 50 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है,।, नगर के बस स्टैंड से लेकर कार्यवाही टीम के द्वारा बाजार अंबेडकर चैक नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग वार्ड वार और दुकानों में सामान लेने आए हुए लोगों के मुंह पर मॉस्क नहीं नजर आया तो कार्रवाई की गई, ₹5000 जुर्माना भी वसूला गया है, 14 सतपुड़ा ला कांलेज के विधि संकाय के कुछ विधार्थियो का पिछ्ले 7 महीनो से रिजल्ट सागर विश्वविधालय द्वारा घोषित नही किया गया जिससे छात्रो का भविष्य अन्धकारमय था, छात्र किसी परीक्षा मे भाग नही ले पा रहे थे इस समस्या के समाधान के लिये कुमारी रेखा बेलवंशी व अन्य छात्र छात्राये केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अति अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके से मिली थी उन्होने छात्र छात्राओं को आश्वस्त किया था कि छात्र छात्राओं का भविष्य खराब नही होने देगी, सुश्री उईके जी के द्वारा सागर विश्वविद्यालय को पत्र भेजा गया था जिसके परिणामस्वरूप सागर विश्वविद्यालय द्वारा छात्राओं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर व छात्रा कु रेखा बेलवंशी व अन्य छात्र ने महामहिम सुश्री अनुसुईया उईके जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। 15 सावन महोत्सव पर्व के चलते प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छिंदवाड़ा जिले के ग्राम तुर्कीखापा के चमत्कारिक हनुमान मंदिर में हिंदू उत्सव समिति युवाओ द्वारा संगीतमय अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है.श्रद्धालुओं का कहना इस मंदिर में जो मुरादे मांगी जाती है.वह मनोकामनाएं पूर्ण होती है अखंड रामायण पाठ का समापन आज महाप्रसादी भंडारे का समापन होगा. 16 राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिये लोक स्वास्थ्य और लोक हित में प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय आगामी 31 अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है । इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है । जारी आदेश के अनुसार समय-समय पर विभागीय आदेशों के अनुसार ऑनलाईन अध्यापन की गतिविधियां जारी रखी जा सकेंगी । कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक के साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है ।