1 जबलपुर में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या 2 हजार के करीब पहुंच गई है, रविवार को जबलपुर में 71 संक्रमित मिले है, जिसके चलते अब तक 1885 पाजिटिव सामने आ चुके है, जिसमें 1283 पीडि़त स्वस्थ होकर घरों को चले गए है, 38 की मौत हो चुकी है, एक्टिव मामले 564 रह गए है. जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है, इस बढ़ती संख्या के बीच आज भी लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे है, शहर के कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां पर लोग न तो मास्क लगा रहे है न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है. जबकि इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा कोरोना पाजिटिव सामने आ चुके है, फिर भी लोग मामले को लेकर गंभीर नहीं ह। 2 डीजल पर लग रहे सबसे ज्यादा वैट, परिवहन विभाग की चैकियों से हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्रांसपोर्टर आक्रोशित है, जिसके चलते 10 से 12 अगस्त तक प्रदेश के सात लाख ट्रक हड़ताल पर रहेगेें, इसके अलावा वाणिज्यिक माल परिवहन वाहन भी हड़ताल पर होगें. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस वेस्ट जोन के उपाध्यक्ष विजय कालरा ने कहा कि मध्यप्रदेश में तीन दिन तक रजिस्टर्ड सात लाख ट्रक व अन्य वाणिज्यिक वाहन नहीं चलेंगे. साथ ही एमपी से हर दिन 33 हजार वाहन गुजरते हैं, वे भी नहीं गुजरेंगे. श्री कालरा ने कहा कि हम लगातार मांग कर रहे हैं कि एमपी में चैकियों पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और इन चैकियों से करोड़ों रुपए की काली कमाई की जाती है. 3 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट में शनिवार की रात 9 बजे से लागू किये गये विराम को सफल बनाने में सहयोग के लिये नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने और लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट में विराम की अवधि कल सोमवार 10 अगस्त को प्रातरू 5 बजे तक रहेगी। कलेक्टर ने कहा है कि शनिवार की रात 9 बजे से रविवार की देर शाम तक विराम को सफल बनाने के लिये नागरिकों द्वारा दिया गया योगदान सराहनीय रहा। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है। श्री यादव ने कहा कि कोरोना से बचने के लिये सावधानी और सतर्कता अति आवश्यक है। श्री यादव ने सेनेटाइजर का उपयोग करने और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहने का आग्रह भी लोगों से किया है। 4 छावनी अधिशासी क्षेत्र करौंदी के केंट वार्ड नंबर 7 के निवासियों ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपकर पार्षद राजीव यादव के द्वारा पाले गये गुंडों से निजात दिलाने पुलिस से मांग की है। वार्डवासियों का आरोप है कि गुडों का पार्षद का सीधा संरक्षण प्राप्त है और वे लोगों के साथ मारपीट करते हैं। 5 सिविल डिफेंस जबलपुर द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी भरत यादव के निर्देशानुसार द्वारा संचालित रोको-टोको अभियान के तहत कल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मिलौनीगंज, चेरीताल, बैंक ऑफ बड़ौदा, रद्दी चैकी, अधारताल क्षेत्रों में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में नागरिकों को मास्क सही तरीके से उपयोग करने सोशल डिस्टेंसिंग (फिजिकल) का पालन करने व अपने आस-पास साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया। नागरिकों को एवं बैंक कर्मचारियों को इस महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुष विभाग की आर्सेनिक ए.एल.बी. 30 सन्समनी बटी एवं मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर डिवीजल वार्डन सिविल डिफेंस जबलपुर सुनील गर्ग एवं सुशील कदम, जयदीप ब्रम्हवंशी व अन्य वार्डन उपस्थित थे 6 जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रविवार को आदि संस्कार मल्टीपल हॉस्पिटल, सीहोरा में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किये गये रक्तदान शिविर में 36 रक्तदाताओं द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत चिकित्सा प्रभारी डॉ. पी डी त्रिपाठी और डॉ. प्रीति केवट द्वारा रिबिन काट कर किया गया। सेठ गोविन्ददास विक्टोरिया ब्लड बैंक द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के दिलीप तिवारी, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रेमदयाल कनोजिया, समस्त सेवादल एवं निरंकारी परिवार के आलावा बाहर से आये हुये भाई बहनों ने भी कंधे से कंधा मिलकर इस रक्तदान शिविर को सम्पन्न कराया। 7 कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज रविवार को विराम के दौरान 792 व्यक्तियों से 79 हजार 751 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज की कार्यवाही में पुलिस द्वारा 777 व्यक्तियों से 78 हजार 350 रूपये, एसडीएम रांझी के दल द्वारा 13 व्यक्तियों से 1300 रूपये एवं नगर परिषद भेडा़घाट द्वारा एक व्यक्ति से 100 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है। 8 शहपुरा जनपद पंचायत में धर्म और आस्था के नाम पर अंधविश्वास का खेल देखने को मिल रहा है। यहां पर एक महिला का दावा है कि उसके सपने में भगवान आए और उन्होंने गांव के पास के एक पेड़ के पास जाने को कहा था। जब महिला सुबह उठकर उस पेड़ के पास पहुंची तो उसे वहां पांच मुंह वाले नाग देवता ने दर्शन दिए। अब महिला का कहना है कि जो भी उनकी ड्योढ़ी पर अपनी मनोकामना लेकर आएगा, उसकी हर मनोकामना पूरी होगी। जिसके बाद से ही जो भी उनकी ड्योढ़ी पर अपनी मनोकामना लेकर आएगा, उसकी हर मनोकामना पूरी होगी। ग्राम डोंगरझांसी में मनका बाई नाम की महिला ने कहा कि उसके सपने में भगवान आए थे और गांव के ही एक पेड़ के पास जाने को कहा। जब महिला वहां पर पहुंची तो पांच मुंह वाले नाग देवता ने दर्शन दिए। महिला का कहना है कि देवस्थान के दर्शन करने से सब के दुख दर्द दूर होने लगे हैं। 9 प्रदेश हाईकोर्ट ने एक नियुक्ति के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए जिला कलेक्टर को कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस मामले में फरियादी को भी ताकीद किया है कि वह दोबारा कलेक्टर के समक्ष आवेदन करें। मामला जिले में आयुष चिकित्सक पद पर नियुक्ति का है। इस मामले में याचिकाकर्ता डॉ.शेख मोहम्मद लियाकत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर खुद के साथ हुए अन्याय के लिए गुहार लगाई थी। न्यायमूर्ति नंदिता दुबे की एकलपीठ के समक्ष हुई सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार शुक्ला ने पक्ष रखा। अधिवक्ता शुक्ला ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता टीकमगढ़ के मूल निवासी हैं। वह एक कुशल चिकित्सक हैं। उन्होंने आयुष डॉक्टर के विज्ञापित पद के लिए आवेदन किया। लेकिन उसकी पात्रता व अनुभव को दरकिनार कर दिया गया। अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि कुशल चिकित्सक की जगह याचिकाकर्ता से कम योग्यता व अनुभव वालों को उपकृत किया गया है। 10 जबलपुर में रविवारको हुई तेज बारिश के चलते नदी व नाले उफान पर आ गए. गाजी नगर रद्दी चैकी क्षेत्र में एक युवक नाला में गिरकर गया, वहीं खमरिया में परियट नदी पर बने पुल सेमोटर साइकल सवार कलीम खान व विष्णु यादव गिरकर नदी में बह गए. विष्णु को तो लोगों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन कलीम तेज बहाव में बह गया। जिनकी तलाश की जा रही है लेकिन सोमवार शाम तक कोई जानकारी नहीं मिल थी। तेज बारिश के चलते परियट नदी पर बने पुल से पानी बहने लगा, जिसके चलते लोगों की आवाजाही बंद हो गई, इस बीच पठानी मोहल्ला पनागर निवासी कलीम खान अपने दोस्त विष्णु प्रसाद यादव के साथ सुबह दस बजे के लगभग घर से निकले, जिन्होने पुल पर पानी देखा, इसके बाद भी मोटर साइकल लेकर पुल पार करने लगे, तभी बाईक अनियंत्रित हो गई, कलीम व विष्णु बाईक सहित नदी में गिर कर बहने लगे, जिन्हे देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई, कुछ लोगों ने विष्णु को तो बहते पानी से पकड़कर खींच लिया लेकिन कलीम तेज बहाव में बह गया। 11 जबलपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज के इंटनर्स छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काम करना बंद कर दिया है. गौरतलब है कि जबलपुर सहित आसपास से बड़ी संख्या में यहां रोजाना मरीज पहुंचते हैं, साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का यहां उपचार किया जा रहा है, ऐसे में इंटनर्स छात्रों के काम बंद कर देने से मरीजों की उपचार में खासी मुश्किलें हो सकती हैं.छात्रों का कहना है कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में इंटर्न विद्यार्थियों को खुद की सुरक्षा के लिए दिए जाने वाले मास्क, ग्लव्स और किट प्रशासन द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं.छात्रों का कहना है कि विगत 4 महीनों से इंटनर्स को स्टायपंड नहीं दिया जा रहा है. उनका आरोप है कि स्टायपंड की राशि अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम है. वहीं मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई प्रोत्साहन राशि की भी अनदेखी की जा रही है. 12 क्षेत्र से गुजरने वाले नाले में बहे युवक का शव सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे अमन नगर कुदवारी के पास मिल गया है।मृतक करीब 2 किलोमीटर बहा है। मृतक गाजी नगर गोहलपुर का रहने वाला है। जिसकी उम्र 25 वर्ष बताई गई है और उसका नाम शहजाद बताया गया है। पुलिस, नगर निगम और होमगार्ड के जवानों के संयुक्त प्रयास से युवक का शव कड़ी मशक्कत के बाद मिल सका है।क्षेत्रीय पार्षद ताहिर अली ने शहजाद की मौत का एल एन टी नाला बताया है और कहा कि इन नालों की वजह से पिछले साल भी दो लोग बह गए थे। 13 मेडीकल अस्पताल में कोरोना संदिग्ध ट्रांसपोर्ट व्यवसासी राजकुमार जैन भाग्य श्री की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी आज इस सिललिसे में पुलिस के अधिकारियों से मिले और उन्होंने राजकुमार जैन की मौत के मामले में मेडीकल के जूडा पर गुुंडागर्दी का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांगी की। गौरतलब है कि राजकुमार जैन की मौत ऑक्सीजन न मिलने की वजह से हुई थी। इस मामले में उनके परिजनों के साथ लाइट बंदकर मारपीट गई थी।