खेल
01-Oct-2019

1 भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर के निचले हिस्से में लगी चोट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह लेने के लिए इंग्लैंड जाएंगे. 25 साल के बुमराह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं. 2 दो अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में शुरू हो रहा है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि टीम ने इस मैच के लिए काफी बढ़िया तैयारी की है. रहाणे ने टीम इंडिया पर मैच से पहले पूरा विश्वास जताया. 3 पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए उन्हें श्आतंकवादियों का रोल मॉडलश् करार दिया और खेल समुदाय से बहिष्कार की मांग की. 4 पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से मात देकर कराची में 10 साल बाद सोमवार को वनडे इंटरनेशनल में वापसी की. कराची के नेशनल स्टेडियम में इससे पहले 21 जनवरी 2009 को वनडे मुकाबला हुआ था, जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 129 रनों से हराया था 5 भारतीय महिला भालाफेंक एथलीट अनु रानी ने दोहा में जारी विश्व एथलेटिक्स चौम्पियनशिप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम कर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अनु विश्व एथलेटिक्स चौम्पियनशिप में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.


खबरें और भी हैं