राष्ट्रीय
03-Jul-2020

1#चीन से #बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी शुक्रवार सुबह #लेह पहुंचे. #पीएम मोदी का ये दौरा अचानक था, जिससे हर कोई #चैंक गया. #पीएम मोदी के साथ इस दौरान #चीफ #ऑफ #डिफेंस #स्टाफ #बिपिन रावत भी मौजूद रहे. 2#मोदी ने #नीमू में 11 हजार फीट ऊंची #फॉरवर्ड #लोकेशन पर #आर्मी, #एयरफोर्स और #आईटीबीपी के जवानों से बात की। #नीमू से चीन की दूरी सिर्फ #250 किलोमीटर है। #मोदी ने जवानों से बातचीत का फोटो #इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 3#कोरोना के बढ़ते #संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आ रही है.#15 अगस्त को #कोरोना की #वैक्सीन #कोवैक्सीन लॉन्च हो सकती है. इस #वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी #भारत #बायोटेक ने तैयार किया है. #भारत #बायोटेक और #आईसीएमआर की तरफ से #वैक्सीन #लॉन्चिंग संभव है. 4#जम्मू-#कश्मीर में श्रीनगर के #मालबाग इलाके में गुरुवार की रात #सुरक्षा बलों और #आतंकवादियों के बीच #मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि #हबाक #क्रॉसिंग के पास #मालबाग इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी #अभियान चलाया था. 5#बॉलीवुड की मशहूर #कोरियोग्राफर #सरोज #खान अब हमारे बीच नहीं रहीं. गरुवार देर रात मुंबई के एक #अस्पताल में उनका #निधन हो गया. #सरोज खान पिछले महीने 17 जून से #अस्पताल में भर्ती थीं. 6#कानपुर में एक #हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर #बदमाशों ने #गोलियां बरसा दी. इसमें एक #क्षेत्राधिकारी यानी #डिप्टी #एसपी समेत आठ #पुलिसकर्मी #शहीद हुए हैं. हमले में सात #पुलिसकर्मी #घायल भी हुए हैं. 7देश में पिछले 24 घंटे में #कोरोना के करीब #21 हजार नए #मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को #स्वास्थ्य #मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, #देश में कुल #कोरोना #मरीजों की संख्या 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है, जिसमें 18 हजार 213 लोगों की #मौत हो चुकी है. 8#गर्मी के प्रचंड रूप के बीच अब #मॉनसून की #एंट्री आधे देश में हो चुकी है. बारिश होते ही नदियों का उफान अपने दायरों से बाहर निकलने लगा है. #असम में बारिश और #बाढ़ ने लोगों के जीवन को #खतरे में डाल दिया है. असम के 33 में से 23 जिले #बाढ़ की #चपेट में आ चुके हैं. 9दुनियाभर में #कोरोनावावायरस से अब तक #1 #करोड़ #9 #लाख #84 #हजार #735 लोग #संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 61 लाख 40 हजार 649 #मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 24 हजार 036 लोगों की #मौत हो गई है।, #अमेरिका में 24 घंटे में 55 हजार #संक्रमित मिले हैं। 10#ईरान के #भूमिगत #नातान्ज #परमाणु #प्लांट में लगी आग नए #सेंट्रीफ्यूज #फैसिलिटी तक पहुंच गई है. #अमेरिकी विशलेषकों ने कहा है कि ईरान के #परमाणु #प्लांट में लगी आग फैल रही है और इसने नए #सेंट्रीफ्यूज #संयंत्र को अपने #चपेट में ले लिया है.


खबरें और भी हैं