क्षेत्रीय
06-Jul-2023

खरीफ की फसल के लिये सर्राटी जलाशय से पानी देने किसानों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन भाजपा विधायक प्रतिनिधि की हरकत शर्मनाक हो कठोर कार्यवाही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन किसानों को खरीफ सीजन की फसल के लिये सर्राटी जलाशय बांध से पानी देने की मांग को लेकर सर्राटी जलाशय संघर्ष समिति के द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व जैव विविधता सभापति डुलेन्द्र ठाकरे ने कहा कि कई वर्षो से टेकाड़ी जलाशय के नहरों की हालत जर्जर है। जिससे किसानों की मांग पर नहर सुधार का कार्य प्रारंभ किया गया। लेकिन ठेकेदार द्वारा अप्रैल माह से कार्य प्रारंभ किया गया जिससे किसानों को गेहूं की फसल के लिए पानी नहीं मिल पाया। टेकाड़ी सर्राटी जलाशय लाइनिंग कार्य के ठेकेदार ठेकेदार द्वारा बेखौफ होकर क्षेत्रीय विधायक एवं आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के क्षेत्र में लापरवाही बरती जा रही हैं। क्षेत्रीय किसानों में यह बात आम हो गई है कि क्षेत्रीय विधायक के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए गुणवत्ताहिन लाइनिंग का कार्य किया जा रहा हैं। लंबे समय से क्षेत्रीय किसानों के द्वारा नहर लाइनिंग कार्य की मांग को लेकर अनेकों आंदोलन व धरना प्रदर्शन भी किया गया कई साल बीत जाने के बाद बमुश्किल किसानों की मेहनत रंग लाई और नहर लाइनिंग कार्य के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए स्वीकृत किये गये ताकि अंतिम छोर के किसानों के खेत तक सुलभता से पानी पहुंच सकें। लेकिन किसानों की मेहनत से स्वीकृत हुए करोड़ो रुपयें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहे है सीधी जिले के भाजपा विधायक पूर्व प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने के वायरल वीडियो के बाद जहां सरकार भी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है वहीं आदिवासी युवक के साथ घटित इस शर्मनाक घटना को लेकर शहर कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का कहना है कि आरोपी पर ना केवल कठोर कार्यवाही होए लेकिन ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार और भाजपा नेताओं के संरक्षण में आदिवासीए दलितए शोषित एवं पीडि़त लोगों को भाजपा के कार्यकर्ता अपमानित और प्रताडि़त करने में लगे है। कांग्रेस ने कहा कि आदिवासी युवक और उसके परिवार के साथ पूरी कांग्रेस खड़ी है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत जन सामान्य में जागरूकता हेतु एवं बैंक में अधिक से अधिक उद्यमी कृषकों के आवेदन प्रस्तुत करने हेतु प्रोत्साहन देने जिला स्तरीय संगोष्ठी (एक दिवसीय कार्यशाला) कमला नेहरू सभागार में आयोजित की गई है। कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित इस कार्यशाला में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजीव कुमार व बैंकों के समन्‍वय अधिकारी एवं खाद्य प्रसंस्‍करण ईकाई स्‍थापना के इच्‍छुक उद्यमियों उपस्थित थे। कार्यक्रम में इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण स्‍वीकृति पत्र भी प्रदान किये गये। मछलियों का प्रजनन काल होने के कारण तक की अवधि के लिए जिले में मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है इसी कड़ी में मत्स्य उद्योग विभाग के अधिकारियों की टीम ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहगांव विकासखण्ड बिरसा के साप्ताहिक बाजार में ७०१० हजार रुपये की १४५ किलोग्राम मेजर कार्प मछली एवं ५०० किलोग्राम थाईलैण्ड मांगूर मछली जप्त की गई है।


खबरें और भी हैं