राष्ट्रीय
19-Oct-2019

1 महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों के दिग्गज नेता जोर-शोर से प्रचार में उतरेंगे और जनता से वोट मांगेंगे. प्रचार के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. 2 महाराष्ट्र में शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा.शुक्रवार को ताबड़तोड़ रैलियों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महाराष्ट्र के राजुरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. अमित शाह ने वहां अपने अंदाज में विरोधियों पर हमला करते हुए कहा, ष्राहुल बाबा और शरद पवार ओबीसी समाज की बात करते हैं. 3 इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया कि उसने कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को विदेशों में 50 लाख डॉलर दिए. विदेशों में सिंगापुर, मॉरीशस, बरमूदा, इंग्लैंड और स्विटजरलैंड शामिल हैं. 4 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हुई हत्या के तार गुजरात से जुड़ रहे हैं. हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में सूरत पुलिस ने देर सात संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनमें से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है 5 अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले अभिजीत बनर्जी के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी अलग-अलग राय रखती हैं. कांग्रेस जहां अभिजीत बनर्जी की तारीफ करते नहीं थक रही है, वहीं बीजेपी के नेता लगातार अभिजीत बनर्जी के विचारों की मुखालफत कर रहे हैं. 6 देश भर में धूम मचाकर अब मानसून के विदा होने का समय आ गया है। इस बार कई राज्‍यों ने अतिवृष्टि देखी। भारी बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ और जान-माल का भी काफी नुकसान हुआ। दक्षिण भारत में खतरा अभी टला नहीं है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि अभी केरल में तेज बारिश आगामी 22 एवं 23 अक्‍टूबर को बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। आइये जानते हैं कहां कैसा मौसम रहेगा। 7 केंद्र सरकार देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने की कोशिश में लगी है और इसके लिए तरह-तरह के कदम भी उठा रही है। इसी कड़ी में सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प ढूंढने की चुनौती रखी है और ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है। हालांकि, यह घोषणा देश के स्टार्ट-अप्स के लिए है। 8 आध्यात्मिक गुरु कल्कि भगवान द्वारा स्थापित कई कंपनियों व ट्रस्टों की 500 करोड़ से ज्यादा की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। इस बात का पता उस वक्त चला जब आयकर विभाग की तरफ से दक्षिण भारत के राज्यों में छापेमारी की गई। आयकर विभाग के एक बयान जारी कर शुक्रवार को बताया गया कि अघोषित आय में 409 करोड़ की बेहिसाब प्राप्ति रसीदें शामिल हैं। 9 पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने देश में श्वास्तविकश् लोकतंत्र को बहाल करने के लिए सरकार विरोधी प्रदर्शनों की घोषणा की है. समाचार पत्र श्द एक्सप्रेस ट्रिब्यूनश् के मुताबिक, पीपीपी प्रमुख ने शुक्रवार रात एक जनसभा में कहा कि श्हमारी मांग (देश में) लोकतंत्र को बहाल करने की है.श् 10 संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने अफगानिस्तान में एक मस्जिद के अंदर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. हमले में कई लोगों की मौत हो गई थी.


खबरें और भी हैं