क्षेत्रीय
15-Feb-2023

नेपानगर विधानसभा के अंबाडा ग्राम की प्राथमिक शाला में भोजन के बाद छात्र छात्राओं को आयरन की गोली दी जाना थी परंतु प्रधानाचार्य की लापरवाही के चलते उन्हें गलत गोलियां दिए जाने से 45 से अधिक बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल बुरहानपुर लाकर भर्ती कराया गया इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोजस ने जानकारी में बताया कि शाला के बच्चों को आयरन गोली के स्थान पर मेट्रोज़ाल टेबलेट दे दी गई जिसके चलते जीमतलाने और उल्टी की शिकायत का मामला सामने आया है सभी छात्र छात्राओं को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है तथा सभी की स्थिति सामान्य हो रही है मामले की गंभीरता को देखते हुए बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल जाना इस पूरे मामले पर प्रशासन स्तर पर कार्रवाई करते हुए इंदौर संभाग आयुक्त के द्वारा स्कूल प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है.


खबरें और भी हैं