क्षेत्रीय
कोरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा पीडीएस के माध्यम से बीपीएल कार्डधारियो को चावल प्रदान किया जा रहा है। लेकिन यह शासकीय चावल बीपीएल कार्डधारियो के हक से निवाला छिनते हुए गोदिया मार्ग स्थित पूर्व पार्षद सुधीर मलेवार के आवासीय परिसर के गोदाम के पीछे दो ट्रक सरकारी चावल और गेंहू बरामद किया। हालांकि यह दोनो ट्रक ९ दिन पहले रजेगांव और परासपानी के राशन दुकान मे पहुचना था।