राष्ट्रीय
08-Jun-2021

मोदी के विरोधी को CM ने बनाया अपना OSD, मचा वबाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए OSD तुषार पंचाल को कांग्रेस ने घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर तुषार के एक ट्वीट को शेयर किया है जिसमें पंचाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की थी। कांग्रेस ने लिखा है कि शिवराज ने छेड़ी मोदी के खिलाफ जंग, मोदी के घोर विरोधी को बनाया OSD, कांग्रेस ने लिखा है कि योगी के बाद अब शिवराज कमजोर करेंगे मोदी का राज। वही तुषार के मामले को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इस संबंध में चर्चा करेंगे। महिलाएं वैक्सीनेशन में पुरुषों से पीछे मध्यप्रदेश में महिलाएं वैक्सीनेशन में पुरुषों से पीछे रह गई हैं। वैक्सीनेशन में 56% हिस्सेदारी पुरुषों की है, 44% महिलाओं है। महिलाएं वैक्सीन या इंजेक्शन लगवाने में झिझक रही हैं। टीका लगवाओ-दुकान खुलवाओ' मध्य प्रदेश में कोरोना केस कम होने के साथ ही प्रशासन का पूरा ध्यान सभी को टीका लगवाने की ओर है. इसी सिलसिले में राजधानी भोपाल के लिए निर्देश जारी करते हुए बताया गया कि 'टीका लगवाओ-दुकान खुलवाओ' के नारों के साथ गुरुवार को पूरे मार्केट को खोला जाएगा. बुधवार से ही शहर के सभी दुकान मालिक और उनके वर्कर्स का टीकाकरण शुरू होगा. पेट्रोल-डीजल के भावों में लगातार बढ़ोतरी पेट्रोल-डीजल के भावों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इंदौर में 2020 में जून के पहले सप्ताह में पेट्रोल 77.67 रु. पर था, सोमवार को 103.53 रु. प्रति लीटर हो गया। एक साल में 26 रुपए बढ़े।


खबरें और भी हैं