10 हजार रुपये हुआ गैस सिलेंडर! महंगाई से कोहराम! 10 हजार रुपये हुआ गैस सिलेंडर! पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का बुरा दौर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy) भी श्रीलंका की तरह ही बुरे दौर से गुजर रही है. यहां पर महंगाई ने कैसे कोहराम मचाया हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो पाकिस्तान में चिकन 650 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में ये 800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच सकता है. एलपीजी गैस की बात करें तो कमर्शियल गैस सिलेंडर 10000 पाकिस्तानी रुपये में मिल रहा है लोग बढ़ते दामों की चिंता में प्लास्टिक बैग्स में एलपीजी स्टोर करने को मजबूर हैं. मध्यप्रदेश के रीवा में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया मध्यप्रदेश के रीवा में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरा ट्रेनी पायलट गंभीर है। हादसा गुरुवार रात करीब 11.30 बजे से 12 के बीच का है। प्लेन मंदिर के शिखर से जा टकराया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। सम्मेद शिखर! एक और जैन मुनि ने अपने प्राण त्याग दिए। जैन तीर्थस्थल सम्मेद शिखर के लिए एक और जैन मुनि ने अपने प्राण त्याग दिए। गुरुवार देर रात 1 बजे जयपुर में मुनि समर्थ सागर का निधन हो गया। चार दिन में ये दूसरे संत हैं जिन्होंने अपनी देह त्याग दी। वही पर्यटन और इको टूरिज्म एक्टिविटी पर केंद्र सरकार ने गुरुवार को तीन साल पहले जारी किया अपना आदेश वापस ले लिया लेकिन जयपुर में अब भी इसका विरोध जारी है। इंटरनेशनल ट्रैवलर्स में ओमिक्रॉन के 11 सब-वैरिएंट मिले चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत जापान ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच केंद्र सरकार ने बताया है कि देश में 11 दिन में आए 124 इंटरनेशनल ट्रैवलर्स में ओमिक्रॉन के 11 सब-वैरिएंट मिले हैं। गुरुवार शाम को दिल्ली के कंझावला जैसी दुर्घटना सामने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में गुरुवार शाम को दिल्ली के कंझावला जैसी दुर्घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक डंपर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूटर सवार व्यक्ति को ट्रक ने करीब 1.5 किमी तक घसीटा। इस दौरान उसकी मौत हो गई।