डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का बड़ा खुलासा बेशरम रंग के लिए भगवा बिकिनी क्यों चुना? भगवा बकनी पर बड़ा खुलासा! बैकग्राउंड के हिसाब से कलर अच्छा लगा; मंशा गलत नहीं थी डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अब जाकर भगवा बिकिनी विवाद पर बोला है। सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें पता था कि वो कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं उन्होंने ये भी कहा कि भगवा रंग को ऐसे ही रैंडमली चुन लिया गया था। इसके पीछे कोई खास वजह नहीं थी। हमनें इसे लेकर कभी विचार नहीं किया। वो कलर अच्छा लग रहा था। शूटिंग के बैकग्राउंड में धूप थी घास भी हरा था। इसके अलावा पानी भी बिल्कुल नीला था। इस बैकग्राउंड में भगवा रंग ज्यादा शूट कर रहा था। हमने यही सोचा कि जब ऑडियंस इसे देखेगी तो समझ जाएगी कि इसके पीछे इरादा बिल्कुल गलत नहीं था। ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की शूटिंग एक-साथ होगी - अयान मुखर्जी हाल ही में डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ के बारे में जानकारी शेयर की है। अयान ने बताया कि इस बार वो ‘ब्रह्मास्त्र’ के दोनों पार्ट की शूटिंग एक साथ करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार वो फिल्म को सक्सेसफुल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और फिल्म की राइटिंग पर खास ध्यान देंगे। दूसरे दिन फिल्म की कमाई थोड़ी और गिर गई अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म भोला गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग तो डबल डिजिट में जरूर रही लेकिन ये उम्मीद के मुकाबले थोड़ी फीकी लगी. अब शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई थोड़ी और गिर गई है. अब सारा दारोमदार शनिवार पर आकर टिक गया है. मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे हॉलीवुड स्टार्स जेंदाया और टॉम हॉलैंड स्पाइडरमैन: होमकमिंग के एक्टर और कपल जेंदाया और टॉम हॉलैंड पहली बार एकसाथ मुंबई आए हैं। कलिना एयरपोर्ट पर कपल एकसाथ स्पॉट हुए। जेंदाया एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दीं। वहीं टॉम एयरपोर्ट से निकलकर सीधे कार की तरफ बढ़ गए।