1 पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार अल्पमत में पुड्डुचेरी में दो मंत्रियों समेत 4 विधायकों के इस्तीफे के बाद यहां की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है। इनमें दो भाजपा में शामिल हो गए हैं। सभी इस्तीफे सोमवार और मंगलवार को हुए। खास बात ये है कि बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुड्डुचेरी दौरा है। इन इस्तीफों के बाद विधानसभा में कांग्रेस मेंबर्स की संख्या 15 से घटकर 10 हो गई है। वहीं आज ए जॉन कुमार के इस्तीफे के बाद विपक्षी दलों ने फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए वी नारायणसामी से CM की कुर्सी छोड़ने की मांग की है। 2 PM मोदी का 2-2 लाख रुपये देने का एलान सीधी में 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई। अबतक नदी में डूबने से 39 लोगों की मौत की पुष्टी गई है। 39 शवों को बाहर निकाला लिया गया है। बचाव कार्य लगातार जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी जरुरी निर्देश दे दिए हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये का एलान किया गया है। 3 रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करने के बयान पर DGP की सफाई चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में लगातार 10वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच, उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने 3-4 दिन में रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करने के बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'मैं ये साफ करना चाहता हूं कि जोशीमठ, रैणी और तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन और स्थानीय लोगों की मदद करने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मैं पहले ये कहा था कि अगले 3-4 दिनों में इन इलाकों में मलबों के अंदर दबे शवों को निकाल लिया जाएगा, लेकिन ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक अंतिम व्यक्ति तक मदद न पहुंच जाए। 4 कृषि कानूनों को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश - PM देश की आजादी में बड़ी भूमिका अदा करने वाले महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर आज उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा सम्मान दिया। बहराइच में मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल की आधारशिला रखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्तौरा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री को राजा सुहेलदेव की अश्वारोही प्रतिमा पयागपुर रियासत के यशवेंद्र प्रताप सिंह ने भेंट की। मुख्यमंत्री के दीप पूजन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। 5 लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करने वाले लाखों यात्रियों के लिए खुशखबरी कोरोना काल के दौरान बंद लोकल ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आएंगीं। उत्तर रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। उत्तर रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, फिलहाल उसने 35 लोकल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है। रेलवे की ओर से जल्द इन्हें चलाने की तिथि भी घोषित की जाएगी। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई स्थानों पर लोकल ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगीं। 6 मिथुन चक्रवर्ती से मिलने पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती से मुंबई स्थित उनके घर पर मुलाकात की। बंगाल में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, लिहाजा इस मुलाकात से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। मिथुन को तृणमूल कांग्रेस ने 2014 में राज्यसभा सांसद बनाया था। हालांकि, बाद में एक्टर ने तबीयत खराब होने के चलते 2016 में इस्तीफा दे दिया था। 7 LJP में फिर उठे बगावत के सुर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में यह बड़ी बगावत है। चिराग पासवान की पार्टी के कई जिलाध्यक्ष, पांच दर्जन से अधिक बड़े नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता 18 फरवरी को जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करने जा रहे हैं। एलजेपी से निष्कासित पूर्व प्रवक्ता केशव सिंह ने यह दावा किया है। एलजेपी छोड़ रहे बागी नेताओं ने चिराग पासवान पर धोखाधड़ी का मुकदमा करने का भी फैसला किया है। 8 पॉप स्टार का नया विवाद पिछले दिनों किसान आंदोलन के समर्थन में पोस्ट करने के बाद चर्चा में रहीं इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना अब नए विवाद में घिर गई हैं। उन्होंने एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया है, जिसमें वे टॉपलेस होकर पोज दे रही हैं। इस दौरान अपनी ज्वैलरी के साथ उन्होंने भगवान गणेश का पेंडेंट भी कैरी किया है, जिसके चलते वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। 9 सेंसेक्स 50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 52,104 पर बंद शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। BSE सेंसेक्स 50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 52,104.17 पर बंद हुआ है। जबकि शुरुआती कारोबार में इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 52,516.76 को भी छुआ। निवेशकों ने बाजार में सबसे ज्यादा बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयरों की बिक्री की। सुबह सेंसेक्स 245.90 अंकों की बढ़त के साथ 52,400.03 पर खुला था।