1 बालाघाट के साथ आस पास बुधवार को हर तरह मर्यादा पुरूषोत्तम की भक्ति भाव का माहौल देखने को मिला। कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला जैसे दीपावली जैसा कोई त्यौहार मनाया जा रहा था। घरों और मंदिरों को आकर्षक रूप में सजाया गया था साथ ही लाईट और दीयों को भव्य रूप में जलाया गया था।भाजपा कार्यालय और विश्व हिंदू परीषद और बजरंग दल के कार्यकताओं के शहर में भागवा ध्वज लगाकर श्रीराम के जैकारे लगाये गये। 2 रोको टोको अभियान के तहत उकवा में बिना मास्क और हैलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों पर प्रशासन के द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। अनुविभागीय अधिकारी बैहर गुरुप्रसाद के नेतृत्व में तहसीलदार नितिन चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश चौहान एवं उकवा चौकी प्रभारी पंकज तिवारी के द्वारा चालानी कार्यवाही की गई, जिसमे बिना हैलमेट और बिना माक्स लगाये लोगो पर 100 -100 रु का चालान काटा गया और समझाईश दी गई। 3 बालाघाट जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत परतापुर के ग्राम मुरझड ़ से राघोटोला पहुंच मार्ग की हालत दिन ब दिन बदतर होती जा रही है। मुरझड से कुछ दूरी तक प्रधानमंत्री सडक़ बनी है, लेकिन पंचायत की सडक़ की मरम्मत नहीं होने के कारन ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल स्कूल चालु नहीं है। स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से आना जाना करते है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सडक़ का सुधार कार्य करने की मांग की है। ब्रेक 4 कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोटी कुमारी में ३० वर्षीय युवक का शव मिलने सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम किया है। मृतक के परिजनों के द्वारा युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश उर्फ विक्की मेश्राम निवासी वार्ड नंबर -३ शंती नगर को मंगलवार को एक युवक घर में आकर गाली गलौज कर रहा था। बाद में युवक विक्की को अपने साथ ले गया, लेकिन रात तक वह घर नहीं लौटा। बुधवार सुबह ग्राम युवक का शव मिला। पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है। 5 वारासिवनी नगर में बुधवार के अयोध्या में हुए श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन की खुशियां मनाई गई। नगर के सनातन धर्मियों ने गत रात्री से ही दीपोत्सव मनाना प्रारंभ कर दिया। वही श्रीराम मंदिर का शिलान्यास के शुभ मूहूर्त पर स्थानीय जय स्तंभ मे इस दौरान भाजपा नेता गौरव पारधी के नेतृत्व में राम भक्तों ने जमकर आतिशबाजी करते हुये जय श्री राम के उद्घोष कर मिठाईयां बांटकर खुषियां मनाई। इसके बाद युवाओं ने मोटर सायकल रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया। 6 अयोध्या मे राममंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर बुधवॉर को तिरोड़ी स्थित दक्षिण मुखी पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में सुंदर कांड का आयोजन किया गया एवं महाप्रसादी का वितरण हुआ इसके पूर्व पूरे मंदिर में आकर्षक साज सज्जा की गयी।श्री हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार सुंदरकांड पाठ एवं संध्या कालीन बेला पर दीपदान किया गया विदित हो कि शुक्लेश्वर दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूर्ति दो से ढाई सौ साल पहले अखाड़े की भूमि को देते हुए प्राप्त हुई थी जिसे यही स्थापित किया गया और जो आज नगर के हृदय स्थल श्री हनुमान चौक में विराजित है इस पूरे कार्यक्रम में हनुमान मंदिर के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।