क्षेत्रीय
31-Aug-2020

1. हमेशा से ही छोटा तालाब के कुंड में विसर्जित होती रही रही मूर्तियों के लिए इस बार प्रतिबन्ध लागू था। लेकिन लोगों ने इसके लिए भी उपाय खोज लिए थे। कुछ लोगो ने घरो में ही टब में गणपति विसर्जन किये तो कुछ ने मोहल्ले में हो कुंड बना डाला , तो काफी संख्या में लोग अपने वाहनों से नजदीकी गाव से निकली नदियों तक पहुच गए। सोनपुर गाव के हनुमान मंदिर के पास से निकली नदी में शहर के लोग पहुचकर गणपति विसर्जन किये। जिसकी जहा व्यवस्था हुई वह वही पहुचकर श्रीगणेश को विदा किया। 2 जिले के सांसद नकुलनाथ अपने एक सितम्बर को दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आ रहे है।सुबह पोने 11 बजे पहुचकर वे हेलीकॉप्टर द्वारा अतिव्रष्टि प्रभावित छेत्रो का दौरा करेंगे। पांढुर्ना ,बड़कुही अमरवाड़ा, व चौरई का हवाई सर्वेक्षण के बाद वे चौरई में आम जनो से मुलाकात करँगे। 4 बजे शिकार पुर आवास पहुँचने बाद वे जिला कॉंग्रेस कमेटी के निर्धारित कार्यक्रमो में शामिल होंगे। 3 काँग्रेस सेवादल द्वारा जिले के सभी ब्लाॅक मुख्यालयों पर जिले भर में अतिवर्षा से हुये नुकसान की क्षतिपूर्ति की राशि अतिशीघ्र प्रदान किये जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया गया और सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले सहित सभी कार्यकर्ताओ ने प्रशासन से मांग की गयी कि जिला प्रशासन की ओर से जिले भर के प्रत्येक गांव एवं जिले के सभी नगरों के प्रत्येक वार्डो का यथाशीघ्र सर्वे करवाया जायें। 4 जुन्नारदेव पुलिस थाना की डूंगरिया पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कोठीदेव के ढाना के बंसीलाल पिता फागनू ने अपनी पत्नी श्यामबती की हत्या कर दी | रात्रि में शराब के नशे में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ औऱ पति ने पत्नी पर पत्थर पटक कर जान ले ली|जिसकी सूचना बेटी दामाद द्वारा पुलिस को दी गई। एसडीओपी एसके सिंह के मार्गदर्शन में टीआई राजेंद्र सिंह बिसेन एसआई एकता सोनी डूंगरिया चौकी प्रभारी रमेश दुबे आरक्षक जगदीश और पुलिस विभाग तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव हॉस्पिटल भेजा गया |जहां उसका पीएम कर धारा 302 के तहत मामला कायम किया गया है। 5 इन दिनों शहर में इंजीनियर चाय वाले की चर्चा जोरों पर है, वीआईपी रोड स्टेट बैंक के पास एक युवक अंकित नागवंशी चाय की दुकान चला रहा है। चाय की दुकान शुरू करने के लिए उसने अच्छी खासी लगी लगाई नॉकरी छोड़ दी। इम्यूनिटी चाय, नागपुरी तरी पोहा और साउथ इंडियन काफी बनाने वाले युवक का दावा है कि वह आरओ का पानी इस्तेमाल करता है। अंकित ने बताया कि लॉक डाऊन के पहले ही नॉकरी छोड़ दिया था क्योकि उसे अपना काम शुरू करना था। आगे चलकर एक रेस्टोरेंट चलाने का सपना है। 6 जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 459 व्यक्तियों में से 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 349 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 104 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है । 7 पेंच नदी में आई बाढ़ से बंधी गांव को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए रविवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन,एसपी विवेक अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह, पहुँचे। पहुँचे अधिकारियों को ग्रामीणों ने गांव में हुए नुकसान की जानकारी दी। कलेक्टर श्री सुमन ने ग्रामीणों को कहा कि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है बता दे कि चौरई छेत्र में राहत सोमवार को अधिकारियो ने राहत भी भिजवाई । सोमवार को जिलापंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश चौरई पहुचकर ग्रामीणों के लिए व्यवस्था खुद करवाई। 8 मध्यप्रदेश शासन की गाइडलाइन को मानते हुए रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा शांति पूर्वक पर मातमी पर्व मोहर्रम मनाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं लॉकडाउन के नियम के पालन को करते हुए प्रशासन के निर्देशानुसार ताजिये को ठंडा करने की रस्म निभाई गई। 9 जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस सेवादल ने भारी बरसात से  क्षेत्र में फसलों  एवं मकानों को हुई क्षति के  मुआवजा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा| सेवादल अध्यक्ष घनश्याम बरखाने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मे 30% मक्का भारी व सोयाबीन बारिश से खराब हो चुका है| किसानों को फसल एवम मकान ले नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम बरखाने, राधेश्याम अग्रवाल, अभिलाष रगड़े, राजा खान, उस्मान सिद्दीकी, मोहम्मद इसराइल, मो.मुज़म्मिल शामिल थे| 10 नगर निगम कार्यालय में विराजे गणपति के समक्ष नगर निगम आयुक्त हिमांशू सिंह, सहायक आयुक्त अनन्त धुर्वे सहित समस्त उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा गणेश मंदिर में गणेश जी के विसर्जन के पूर्व पर हवन पूजन किया गया। बता दे कि निगम द्वारा प्रत्येक महोसत्व उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। इसबार जिसे पूरी तरह संछिप्त रखा गया। ब्रेक 11 विगत दिनों हुई बारिश से शहर के कई मोहल्लों में काफी संख्या में लोगो के मकान एवम सामान का नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई की माग को लेकर आज शहर कांग्रेस एवम महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचकर छतिपूर्ती की मांग की। 12 जुन्नारदेव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमकुंडा में दो युवक संत इवनाती और सावन इवनाती की बन्द पड़े कस्तूरबा खदान के पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया| उक्त जानकारी टीआई राजेंद्र सिंह बिसेन एवं चौकी प्रभारी मरकाम ने बताया कि पंचनामा एवं पीएम करने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंपा गया है। 13 भीम आर्मी जिला छिंदवाड़ा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिषद छिंदवाड़ा में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष शिवम पहाड़े के नेतृत्व में एवम् जीएसयू संगठन के जिला अध्यक्ष देवीराम भलावी द्वारा छिंदवाड़ा जिले में अतिव्रष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा की माग के लिए ज्ञापन सौपा। जिसमे मुख्य रुप से,जिला प्रभारी विनीत पाटील, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सचिन सहारे,जिला महासचिव सागर पर्टेटी,जिला सचिव विनोद पटेलिया नगर अध्यक्ष पारस बंशकार आदि मौजूद रहे । 14 प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन कोरोना महामारी की चेन को ब्रेक करने के लिए लगाया जा रहा है |इस दौरान ज़िले ही नही वरन आसपास की तहसीलो में भी बाइकर्स तफरी करने के लिए निकल रहे है । तहसील जुन्नारदेव में ऐसे सेकड़ो लोगो को लॉक डॉउन का उल्लंघन करते देखा जा सकता है 15 हिंदी प्रचारणी समिति की गठित नीई कार्यकरिणी द्वारा आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य रुप से जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी शामिल रहे। उंन्होने पदाधिकारियो को बधाई देते हुये सभी को शपथ भी दिलाई। 16 फसल बीमा की अंतिम तारीख को लेकर किसानों में भारी रोष देखने को मिला । मामला तमिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम छिंदी का है जहां ग्रामीण बैंक में लगभग आधा दर्जन से अधिक गाव के किसान अपनी फसलो का बीमा कराने ग्रामीण बैंक छिंदी में उपस्थित हुए लेकिन बैंक मैनेजर ने स्वयं का स्वास्थ्य खराब होने की बात कहकर किसानों की फसलों का बीमा करने करने मना कर दिया जिससे गुस्साए किसानों ने छिंदी बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया। 1 घंटे बाद तमिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा अपने दल बल के साथ मोका स्थल पर पहुंच कर किसानों की समस्या सुनी और बैंक मैनेजर से इस मामले में चर्चा कर किसानों की फसलों का बीमा करने के लिए कहा । वहीं ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर के द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया एवम् बैंक मैनेजर को तत्काल हटाने की मांग की। बाद में किसानों का हुजूम शिकायत करने के लिए तहसील कार्यालय भी पहुचा 17 सुरलाखापा होस्टल से फरार पाजिटिव को सुरलाखापा बायपास मे घुमते पाया गया है जिसे पुलिस द्वारा पकड़कर सुरक्षित सुरलाखापा होस्टल पहुंचाया गया । * इस टीम में * सउनि के एल मेहरा , आर देवी प्रसाद , होस्टल अधीक्षक कैलाश सूर्यवंशी, एएनएस बबीता कोशले की अहम भूमिका रही। 18 मोहर्रम की ताजियों को शासन का पालन करते हुए हररई कर्बला ट्रैक्टर में ले जाया गया इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष शहजाद खान उपाध्यक्ष जनाब अल्फाज खान ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर ताजिया के साथ सिर्फ 5 लोग भी उपस्थित रहे। 19 कोरोना के दौर में भी लोगो का उत्साह कम नही हुआ, और जहा गणेश स्थापना घर घर मे हुई वही, उनका विसर्जन भी शाषन के निर्देश ले अनुसार हुआ।खिरकापुरा मोहल्ला गोलु असराठी निवास में हो या उमरानाला के किसी भक्त के घर मे , अधिकतर लोगों ने घर मे ही विसर्जन किया। 20 सौसर में कांग्रेस के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को तत्काल मुआवजा वितरित करने की मांग को लेकर विधायक विजय चौरे ने ज्ञापन के बाद में चर्चा के दौरान कहा कि प्रशासन से हम किसानों के लिए क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं, भाजपा से मेरा निवेदन है कि वे बाढ़ बारिश और बर्बाद हुई फसलों को लेकर किसानों पर राजनीति ना करे, हम सभी को साथ में मिलकर इस समस्या से किसानों को राहत पहुंचानी है, 21 ग्रामीण वितरण केंद्र चंदनगांव में पदस्थ लाइन कर्मचारी शुभकरण कुशवाहा आज 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने विभाग में 30 वर्ष से अधिक सेवा दी। कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।


खबरें और भी हैं