व्यापार
11-Sep-2020

लॉकडाउन में ढील के साथ कारोबारी गतिविधियों में भी सुधार होने लगा है। इससे हायरिंग (भर्ती) गतिविधियों में भी मासिक आधार पर सुधार हुआ है। नौकरी जॉबस्पीक सूचकांक के मुताबिक, जुलाई के मुकाबले अगस्त में 12 फीसदी नौकरियां मिली हैं। इस दौरान 1,413 नौैकरियां के लिए आवेदन जारी किए गए। हालांकि, सालाना आधार पर नौकरियों में अब भी 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आलोच्य महीने में फार्मास्यूटिकल्स और बायोटेक क्षेत्र में नौकरियों में 15 फीसदी की उछाल देखने को मिली। बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में कर्मचारियों की मांग अब भी स्थिर है। हालांकि, हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवेल क्षेत्र में नौकरियों में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 80 फीसदी की गिरावट रही। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मे 8.36 रुपये की कटौती की थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था। कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई 24.85 अंक ऊपर 38,865.17 पर और निफ्टी 11,500 के पास खुला। आज प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी है। आईटीएफसी फर्स्ट बैंक और एचडीएफसी बैंक में 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। भारती इंफ्राटेल के शेयर में 4 फीसदी की बढ़त है। इससे पहले गुरुवार बीएसई 322.96 अंक ऊपर 38,516.88 पर और निफ्टी 85.3 अंक ऊपर 11,363.30 पर खुला था। कारोबार के अंत में बीएसई 646.40 अंक ऊपर 38,840.32 पर और निफ्टी 171 अंक ऊपर 11,449 पर बंद हुआ था। घरेलू शेयर मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को इतिहास रच दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 15.25 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इस स्तर पर पहुंचने वाली रिलायंस भारत की इकलौती कंपनी है। इसके बाद दूसरे स्थान पर टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) है, जिसका मार्केट कैप लगभग 8.76 लाख करोड़ रुपए का है। कोरोना वायरस की वजह पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था की हालत पतली हो गई है। दुनिया के सभी देश इससे जूझ रहे हैं। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने गुरुवार को कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 9 फीसदी की गिरावट आ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना संक्रमण अब भी अपने पीक पर नहीं पहुंचा है और सरकार पर्याप्त रकम नहीं खर्च कर रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भारतीय अर्थव्यवस्था में 9 फीसदी की गिरावट आती है तो यह 1950 के बाद अब तक की सबसे बडी गिरावट होगी। बहुत जल्द ड्रोन के जरिए समानों की होम डिलिवरी की जाएगी। दुनिया की सबसे बडी रिटेल नेटवर्क कंपनी वॉलमार्ट ने ड्रोन द्वारा अपनी पहली डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस सप्ताह उत्तरी कैरोलिना के फेएटविले में पायलट कार्यक्रम किया। कंपनी के इस प्लान के तहत ग्राहकों ड्रोन के जरिए अपने घर पर जरूरी सामान और ग्रॉसरी ऑर्डर कर सकेंगे। प्रत्येक ड्रोन 32 मील प्रति घंटे की गति से उड़ सकता है। एक गोल यात्रा में 6.2 मील की दूरी की यात्रा कर सकता है। ड्रोन के एक डेमो वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे यह खुद को जमीन पर उतारने के बजाय हवा में 80 फीट से जमीन पर पैकेज करता है। इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 27.55 करदातों को 1,01,308 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया जा चुका है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) के अनुसार , इसमें से 30,768 करोड़ रुपए का रिफंड पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में 25.83 लाख करदाताओं को दिया गया है। वहीं, 1.71 लाख से ज्यादा करदाताओं को 70,540 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड किया गया है। विभाग ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। चीन की दिग्गज इंटरनेट कंपनी बायडांस अपने शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को बिक्री से बचाने के लिए ट्रम्प प्रशासन से बातचीत कर रही है। वॉल स्ट्रीट जनरल की बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। अमेरिका और चीन के संबंधों में लंबे समय से खटास बनी हुई है। इस खटास की वजह कारोबार, हॉन्ग-कॉन्ग की स्वायत्तता, साइबर सिक्युरिटी और कोरोनावायरस संक्रमण का फैलाव है। दोनों देशों की इस लड़ाई में टिकटॉक एक फ्लैशपॉइंट बनकर उभरा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बायडांस को टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए डेडलाइन तय कर दी है। साथ ही ट्रम्प चाहते हैं कि टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को कोई अमेरिकी कंपनी ही खरीदे। जनाब की शख्सियत ही कुछ ऐसी है कि सुर्खियां इन्हें ढूंढ ही लेती हैं। बात बिजनेस में फायदे की हो या नुकसान की। बात जमीन की हो या आसमान की। ये जनाब चर्चा में रहते ही हैं। चांद तक अपनी पहचान बनाने वाले इस शख्स का नाम है एलन मस्क। आप इन्हें बिजनेस टाइकून कह सकते हैं या फिर चांद पर पहुंचने वाले स्पेसएक्स का डिजाइनर। ये चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि इनकी कंपनी टेस्ला के शेयर 21 फीसदी लुढ़क गए हैं।


खबरें और भी हैं