राष्ट्रीय
12-Aug-2020

कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे द्वारा कथित रूप से भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट डालने के बाद हिंसा भड़क गई। नाराज लोगों की भीड़ ने विधायक मूर्ति के आवास पर तोडफ़ोड़ की। बड़ी संख्या में आए लोगों ने जमकर हंगामा किया और आगजनी भी की गई। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है और 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विधायक के घर के बाहर अतिरिक्त बल तैनात कर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इधर, दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक निजी बस में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है और 27 लोग घायल हो गए। ये बस बेंगलूरू से विजयपुरा जा रही थी और चित्रदुर्ग हाईवे पर आकर इसमें अचानक से आग लग गई। आग लगने के दौरान बस में 32 यात्री सवार थे। हादसे में मरने वाले पांच लोगों में से दो बच्चे और एक महिला है। बस में आग लगने का कारण इंजन में दिक्कत बताया जा रहा है। हिरियुर की एसपी राधिका ने हादसे की जगह का जायजा लिया। घायल हुए 27 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि एक जवान भी शहीद हुआ है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली की पुलवामा जिले के कमराज़ीपोरा में एक बाग में आतंकी छिपे हैं, सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और इलाके में तलाशी अभियान चलाया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालांकि कार्रवाई के दौरान एक जवान शहीद हो गया है, लेकिन एक आतंकी भी मारा गया है। राजस्थान में काफी सियासी उठापटक के बीच मंगलवार देर रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में कई विधायकों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों की पार्टी में वापसी को लेकर नाराजगी प्रकट की। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बदले राजनीतिक समीकरणों से विधायकों को अवगत कराया और सभी को विश्वास में लेने की कोशिश की लेकिन कई विधायक पायलट की वापसी से नाराज दिखे। मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संबोधन में सभी विधायकों को मौजूदा राजनीतिक संकट में साथ देने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक ने जिस तरह से हमारा साथ दिया यह किसी भी पार्टी के लिए अपने आप में एक इतिहास है। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन से तनातनी के बीच रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं को 8,722.38 करोड़ रुपये के नए और उन्नत हथियारों की खरीद की मंजूरी दे दी। आत्मनिर्भर भारत की पहल के तहत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में खरीद के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। इसमें नौसेना के लिए तोपें और वायुसेना के लिए 106 बेसिक ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट की खरीद भी शामिल हैं। 36 विमानों की खरीद एचटीटी-40 बेड़े के संचालन के बाद वायुसेना खरीदेगी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट (एचटीटी-40) प्रोटोटाइप और उसके प्रमाणीकरण की प्रक्रिया के बीच डीएसी ने वायुसेना के लिए इन विमानों की खरीदे जाने को हरी झंडी दी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रभाव से राष्ट्रपति भवन का कार्यक्रम भी अछूता नहीं रहा है। कोविड-19 के कारण सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त को राष्ट्रपति की ओर से 'एट होम रिसेप्शन में कई कटौतियां की गई हैं। सामान्य स्थिति में इस तरह के कार्यक्रमों में मेहमानों की सूची काफी लंबी होती है। अमूमन इस तरह के कार्यक्रम में 1200-1300 मेहमान शिरकत फरमाते हैं, लेकिन कोरोना को देखते हुए इस बार 'एट होम रिसेप्शन में 100 से ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो पाएंगे।


खबरें और भी हैं