सनी देओल का बंगला अब नहीं होगा नीलाम बॉलीवुड एक्टर और लोकसभा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित सनी विला की नीलामी का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है। बैंक ने सोमवार को एक खंडन जारी कर कहा है कि यह नोटिस तकनीकी कारणों से वापस लिया जा रहा है। बैंक ने 24 घंटे के अंदर अपने फैसले को बदलते हुए सनी देओल की प्रॉपर्टी की नीलामी पर रोक लगा दी है। इस मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाया है। उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए पूछा कि नीलामी रोकने के तकनीकी कारण कहां से आ गए? सतीश कौशिक की बेटी संग अनुपम खेर ने किया डांस सतीश कौशिक की बेटी वंशिका और दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों फनी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनुपम वंशिका के स्टेप्स को कॉपी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए वंशिका ने अपने अनुपम अंकल के लिए बेहद इमोशनल नोट भी शेयर किया है। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया रहा है। महात्मा गांधी पर बन रही है वेब सीरीज महात्मा गांधी पर अब तक तमाम फिल्में बन चुकी हैं। अब निर्देशक मनीष किशोर गांधी जी पर वेब सीरीज ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ लेकर आ रहे हैं। यह वेब सीरीज 8 एपिसोड की होगी। सीरीज में महात्मा गांधी का रोल सुरेंद्र राजन निभाएंगे जबकि डेजी शाह पत्रकार की भूमिका में होंगी। इनके अलावा शारिब हाशमी शरमन जोशी भी सीरीज में दिखेंगे। उन्होंने सीरीज का टीजर शूटिंग शुरू करने से पहले ही लॉन्च कर दिया है।