लक्ष्मी विलास बैंक पर 17 नवंबर को एक महीने के लिए मोरेटोरियम लगाया गया था. लेकिन ठीक 10 दिन के बाद 27 नवंबर को इस बैंक का नामोनिशान मिट जाएगा. केंद्र सरकार ने संकटग्रस्त लक्ष्मी विलास बैंक के डीबीएस इंडिया में विलय को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत लक्ष्मी विलास बैंक का अस्तित्व 27 नवंबर को खत्म हो जाएगा. दुनियाभर को बाजारों में फ्लैट कारोबार से घरेलू बाजार में भी हल्की बढ़त है। बी इस इ सेंसेक्स 89.01 अंक ऊपर 44,348.75 पर और निफ्टी 26.95 अंक ऊपर 13,013.95 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में ऑटो शानदार तेजी है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, मेटल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी में एनटीपीसी, गेल और टाटा मोटर्स के शेयर 2-2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ब्रिटानिया और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया है। आज डीजल की कीमत में 22 से 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत 17 से 19 पैसे तक बढ़ी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 71.86 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को डीजल की कीमत में 22 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी। देश की बेरोजगारी दर 22 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 7.8 फीसदी रही। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान लेबर पार्टिसिपेशन रेट 39.3 फीसदी रहा, जिसके कारण एंप्लॉयमेंट रेट भारी गिरावट के साथ 36.24 फीसदी पर आ गया। एंप्लॉयमेंट की यह दर जून अंत के बाद सबसे कम है। 25 अक्टूबर के बाद लगातार चौथे सप्ताह ऐप्लॉयमेंट रेट में गिरावट दर्ज की गई है। 15 नवंबर को यह दर 37.38 फीसदी थी रिपोर्ट में कहा कि एंप्लॉयमेंट रेट अब तक लॉकडाउन से पहले वाले स्तर पर नहीं आ सका है। बल्कि इसमें फिर से गिरावट दिखने लगी है। सरकार ने क्रूड पाम ऑयल पर लगने वाले इंपोर्ट टैक्स को कम कर दिया है। इसको 37.5 फीसदी से घटा कर 27.5 फीसदी कर दिया गया है। रॉयटर्स के मुताबिक सरकार इससे खाने की बढ़ती कीमतों को नियंत्रण करना चाहती है। क्योंकि पाम ऑयल का मुख्य रूप से बेकरी उत्पाद बनाने के साथ होटल और रेस्त्रां में कुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, यह घरों में खाना-बनाने में कम इस्तेमाल होता है। थीम पार्क कंपनी वॉल्ट डिज्नी ने 2021 की पहली छमाही में 32 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। कोरोनावायरस महामारी के कारण ग्राहकों का संकट होने के चलते कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है। इससे पहले सितंबर में कंपनी ने 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन फाइलिंग में डिज्नी ने कहा है कि यह छंटनी 2021 की पहली छमाही में होगी। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि उसने दक्षिणी कैलिफोर्निया के थीम पार्क के अतिरिक्त कर्मचारियों को फर्लांग पर भेज दिया है। इस थीम पार्क के दोबारा खुलने पर संशय बना हुआ है। भारतीय अर्थव्यवस्था अगले साल जनवरी-मार्च तिमाही में मंदी से बाहर निकल सकती है, हालांकि उस समय विकास दर महज 0.5 फीसदी ही रह सकती है। यह बात रायटर्स द्वारा अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कही गई। 40 में से 26 अर्थशास्त्रियों ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की प्रगति को देखते हुए उन्हेंने अपने अनुमान में सुधार किया है।