छत्रपति शिवाजी का चंदा नहीं देने पर १३ परिवार को किया समाज से बहिष्कृत पीडि़तों ने कलेक्ट्रेट पहुंच की शिकायत कुम्हारी गांव में ग्रामीणो ने टायर जलाकर लगाया जाम गांव मे दहशत फैला रहे युवक के खिलाफ हुए एकजुट अवैध शराब बिक्री के खिलाफ हुई लामबंद महिलाएं बालाघाट. वर्तमान समय में आज भी इस आधुनिकता की दौड़ में लोग पुराने परिवेश में जी रहे है और उन्हें पुलिस व कानून का डर नहीं है। शहर मु यालय से महज करीब ९-१० करीब किलोमीटर दूर ग्राम कनकी में चंदा नहीं देने पर कुनबी समाज के करीब १३ परिवारों को बहिष्कृत कर उनके साथ कुनबी समाज के ही लोगों द्वारा कोई मेज जोल व लेन-देन नहीं किया जा रहा है और उन्हें समाज से प्रताडि़त किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीडि़त परिवार द्वारा १७ अप्रैल को पुलिस अधीक्षक से भी की गई है। लेकिन इस पर अब तक कोई कार्यवाहीं नहीं गई है जिससे उन परिवारों द्वारा आज कलेक्टर से शिकायत की गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर राजमार्ग पर २५ अप्रैल को टायर जलाकर जाम लगा दिया। वह व्यायामशाला में निर्माण कार्य और ग्राम में शराबबंदी के बाद विक्रेता की दहशत से परेशान थे। इस संबध में ग्रामीणों ने बताया कि व्यायाम शाला के पास लगभग 10 फीट जगह देने की बात कही गई थी। उसके बाद उस पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्राम में शराबबंदी के बाद शराब विक्रेता युवक भूरा गांव में लोगों को कट मारकर डराने और दहशत फैला रहा है। उसके खिलाफ मंगलवार 25 अप्रैल को पूरा गांव एकजुट नजर आया। भूरा ने सरपंच सावन पिछोड़े को भी कट मारकर गिरा दिया था। बालाघाट. जिले के गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने ग्रामीण महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान संगठन प्रारंभ कर अवैध रूप से गांव में बिक रही कच्ची पक्की शराब पर रोक लगाने लामबंद हो गई है। मंगलवार को अन्नपूर्णा नशा मुक्ति संगठन ग्राम मोहझरी की महिलाओं ने कलेक्टेट कार्यालय पहुंच गांव में बिक रही अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसके अलावा वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरिया की महिलाओं ने भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गांव में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में बिक रही अवैध कच्ची शराब पर रोक लगाने की मांग की है। ऑर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर जी कहते है कि जब हम अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर देश पर्यावरण और समाज व व्यक्ति की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करते है तो इससे न केवल मन प्रसन्न होता हैए बल्कि व्यक्ति स्वयं को शक्तिशाली और आत्मविश्वास से भरा महसुस करता है। वहीं हमारे आस.पास का वातावरण स्वच्छ होता है और हम लोगों को भी सुखी व प्रसन्न रख पाते हैं जिस तरह साधक हैप्पीनेस योग शिविर में योगए ध्यानए प्राणायाम आसन और सुदर्शन क्रिया से शरीर व मन को साधते है हैप्पीनेस योग शिविर और आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवको द्वारा नगरीय क्षेत्र में माँ वैनगंगा के पावन तट स्थित बजरंग घाट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिले के बहुचर्चित बब्बर सेना प्रमुख व पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोसमी निवासीडाली दमाहेे हत्याकांड के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पुलिस पार्टी पर पथराव व हमला करने के मामले में एक वर्ष बाद पुलिस द्वारा इन आरोपितों को गिर तार करने पर ग्राम कोसमी के करीब आधाा सैकड़ा महिलाओं व ग्रामीणों ने बेगुनाहों को पकडक़र जेल पर अंदर कर परेशान करने का आरोप लगाते हुये मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बेगुनाहों को जेल से छोड़े जाने की मांग कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा है। भोपाल से प्रारंभ हुई राहुल.कमलनाथ संदेश यात्रा २४ अप्रैल को बालाघाट पहुंची। संदेश यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और पिछड़ा वर्ग विभाग कार्यकारी अध्यक्ष पवन पटेल अपने साथियों के साथ बालाघाट पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियो से मुलाकात कर पत्रकारवार्ता ली। पत्रकारवार्ता मे आगे प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पवन कुमार पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में यह यात्रा 6 हजार 200 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जिसमें 1464 किलोमीटर पदयात्रा होगी।