1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा केंट विधानसभा के द्वारा विभिन्न आयोजन किये गये। आयोजन के सूत्रधार विधायक अशोक रोहाणी और सोनू बचवानी रहे। 2. जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने पर आज गुरुवार 17 सितम्बर को 208 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 231 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 208 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5888 हो गई है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 231 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7262 पहुँच गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 120 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1254 हो गये हैं। 3. जमीन बेचने का आरोप में एसपी आफिस पहुँचे कुछ लोगों ने अपनी जमीन फर्जी तरीक कसे हड़पने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हमारी जमीन को फर्जी तरीके से हड़प लिया गया है 4. कोरोना महामारी के बीच निजी अस्पतालों की लूटमार के बीच आज एनएसयूआई ने अंनत अस्पताल के विरूद्ध पदर्शन किया । एनएसयूआई का आरोप है कि निजी अस्पताल सरकारी रेट नहीं अपना रहे हैं। लोगों से लूटमार की जा रही है। 5. दवा दुकानों में छापा औषधि प्रशासन विभाग ने आज शहर की कई दुवा दुकानों में छापामार कार्रवाई की है। विभाग ने इस दौरान कई शंकाओं पर जांच की। खास तौर जाँच का मकसद कोरोना सें संंबंधित था। इस अभियान में अस्पतालों में खुले दवा स्टोर्स पर भी छापा मारकर कार्रवाई की गई। 6. पहले कोरोना के चलते व्यापार-कारोबार ठप रहे, जिससे बिगड़ी आर्थिक स्थिति से अभी ठीक ढँग से उभर भी नहीं पाए थे कि अब बिजली कंपनी ने जबरन बिल वसूली का अभियान छेड़ दिया है। ऐसे में बिल जमा नहीं करने पर विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जबकि शासन द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि बिजली बिलों को लेकर सख्ती न बरती जाए, खासकर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई न की जाए, मगर देखने में आ रहा है कि इन निर्देशों का बिजली कंपनी के अधिकारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। व्यापारियों के साथ बिजली बिलों को लेकर बरती जा रही सख्ती से आक्रोश पनप रहा है।छोटे और मध्यम व्यापारियों में इस बात को लेकर भी आक्रोश व्याप्त है कि चाहे शासन हो या फिर बिजली कंपनी दोनों ओर से बड़े व्यापारियों और औद्योगिक संस्थानों को फिक्स चार्ज में 6 माह की छूट प्रदान की गई है, मगर छोटे या मध्यम व्यापारियों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी जा रही है। 7. कोरोना वायरस से संक्रमित जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उनके लिये बेड और इलाज की व्यवस्थाएँ करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। संक्रमितों के इलाज में जो सबसे बड़ी कमी थी वह थी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की कमी। पिछले 20 दिनों में मेडिकल कॉलेज और विक्टोरिया अस्पताल में ऑक्सीजन बेड्स और आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि हमारी टीम लगातार व्यवस्थाएँ बनाने में जुटी है, ताकि कोरोना से पीडि़त मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके।संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने की कलेक्टर की हिदायत के बाद जो प्रयास किये गये उससे मेडिकल कॉलेज में कोविड पेशेंट के लिये आईसीयू बेड की संख्या 64 से बढ़कर अब 124 हो गई है। वहीं ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तरों की संख्या में 200 का इजाफा हुआ है। 8. ज्यादा व्यस्त रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकडऩे के लिए अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है। दरअसल, केंद्र सरकार अब एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर भी यूजर चार्ज लगाने पर विचार कर रही है। भारतीय रेलवे रिडेवलप और ज्यादा व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों से चार्ज वसूलेगा। यूजर चार्ज कितना होगा, यह अभी साफ नहीं है।यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और रेवेन्यू के लिए यह निर्णय किया गया है। इसके प्रभाव में आने के बाद यह पहली बार होगा जब रेल यात्रियों से इस तरह का शुल्क वसूला जाएगा। रेलवे के मुताबिक, शुरुआत में बड़े शहरों के भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर यूजर चार्ज लगेगा। इस समय देश के 7000 रेलवे स्टेशन ऐसे हैं इनमें से लगभग 10-15 प्रतिशत स्टेशनों पर ही यूजर चार्ज लागू किया जाएगा। यानी करीब 1050 रेलवे स्टेशनों में यूजर चार्ज लगाया जा सकता है। हालांकि, कितना यूजर चार्ज लगेगा यह नहीं बताया गया है लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह शुल्क मामूली होगा। बता दें कि रेलवे उन स्टेशनों पर यूजर चार्ज वसूलने का एक नोटिफिकेशन जारी करेगा जिन्हें रिडेवलप किया जा रहा है या जिन्हें रिडेवलप कर दिया गया है। 9. जबलपुर में सर्वे आफ इंडिया की असिस्टेंट डायरेक्टर ललिता राणा के साथ गोरखपुर थाना के सामने लूट हो गई, बाईक सवार बदमाशों ने ललिता राणा के गले सोने की चैन लूटी और भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर आसपास से गुजर रहे लोग रुक गए, कुछ ने लुटेरों को पकडऩे पीछा किया लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर बाईक सवार बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजनी इनक्लेब गोरखपुर में रहने वाली ललिता राणा सर्वे आफ इंडिया में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है, वे शाम 7 बजे के लगभग घर से पैदल नामदेव किराना दुकान जाने के लिए निकली, जब वे थाना गोरखपुर के सामने से गुजर रही थी, इस दौरान पीछे से बाईक सवार बदमाश आए और महिला के गले से सोने की चैन लूट कर भाग निकले,। घटना के बाद थाना के सामने भीड़ जमा हो गई, इसके बाद भी पुलिस को घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यहां तक कि भीड़ देखने के बाद भी थाना से कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं आया। घटना से घबराई महिला ललिता राणा ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 10. जबलपुर स्थित ग्राम बिलपठार शहपुरा में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब अपने माता पिता के बीच में सो रही दो वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया. देर रात हुए मासूम के अपहरण की खबर माता-पिता को उस वक्त लगी जब उनकी नींद खुली. पुलिस के अनुसार बिलपठार में साइकल का पंचर बनाने वाले रुपलाल चौधरी व लक्ष्मीबाई चौधरी की दो वर्ष की बेटी हिमांशी का उस वक्त अपहरण कर लिया गया, जब वह अपने माता-पिता के बीच में सुरक्षित सो रही थी, सुबह 4 बजे के लगभग लक्ष्मीबाई की नींद खुली तो देखा कि हिमांशी नहीं है, जिससे वे घबरा गई और पति रुपलाल को उठाकर बच्ची के न होने की जानकारी दी, बच्ची के अचानक गायब होने से परिजनों में हड़कम्प मच गया, सभी ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चल सका, घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी स्तर के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद आसपास के क्षेत्र में बच्ची की तलाश शुरु कर दी है, कि संदेहियों को भी थाना बुलाकर पूछताछ की जा रही है ताकि बच्ची की जानकारी हासिल हो सके, 11. जबलपुर में वाहन चोरी की वारदातें करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने उस वक्त पकड़ा है, जब वे चोरी के वाहन गिरवी रखने के लिए घूम रहे थे. पुलिस ने तीनों युवकों के कब्जे से चोरी की चार मोटर साइकिलें बरामद की है, पुलिस का कहना है कि चोरों से अभी और भी वाहन मिलने की संभावना है. उक्ताशय की जानकारी गढ़ा पुलिस के अधिकारियों ने दी है. इस संबंध में सीएसपी रोहित केशवानी ने बताया कि छोटू उर्फ खुशी राम पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर तिलवारा, अमन पिता राजेंद्र वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक हाल निवासी शुक्ला नगर मदन महल व प्रफुल्ल पिता राजकुमार ग्रेटर उम्र 25 वर्ष निवासी शिव नगर मदन महल जबलपुर ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर वाहन चोरी किए, जिन्हे शहर के आसपास क्षेत्र में ले जाकर बेचते रहे, तीनों युवक शाम 7 बजे के लगभग मेडिकल अस्पताल के सामने झमाका चाय दुकान के पास खड़े होकर मोटर साइकल गिरवी रखने के लिए लोगों से चर्चा कर रहे थे.इस बात की जानकारी मिलते ही गढ़ा पुलिस की टीम पहुंच गई और तीनों को हिरासत में लेकर वाहनों के संबंध में पूछताछ की, जिसमें तीनों ने शहर से वाहन चोरी करना स्वीकार लिया। 12. कटनी जिले में मंदिर की दीवार तोडऩे पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क गए हैं। कार्यकर्ता जबलपुर स्थित पचपेढ़ी में रेलवे जीएम के बंगले का घेराव करने पहुंच गए, नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं ने रोकना चाहा, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया. गौरतललब है कि कटनी रेलवे स्टेशन के पास 90 वर्ष पुराने मंदिर की दीवार को तोडऩे के आदेश से हिन्दू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता गुस्से में है, पचपेढ़ी स्थित रेलवे जीएम के बंगले का घेराव करने की कोशिश की गई, हालांकि पहले से ही बेरीकेटिंग कर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जैसे ही हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आगे बढऩा चाहा तो उन्हे रोक दिया गया। 13. देश की उन्नत तोपों में शामिल सारंग अब भारतीय सेना को सौंप दी गई है. जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री से 3 सारंग तोपों को शुक्रवार को फ्लैगिंग सेरेमनी में सेना के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जल्द ही ये तोप सरहद पर तैनात की जा सकती हैं.गौरतलब है कि देश की सबसे ताकतवर तोप धनुष के बाद उन्नत तोपों में गिना जाने वाला नाम सारंग का ही है. इसकी मारक क्षमता 40 किलोमीटर की है. अपग्रेड होने के बाद यह अंधेरे में भी सटीक निशाना लगाने में सक्षम है. इसका बैरल 155 एमएम 45 कैलिबर का है. खास बात यह है कि लंबे समय से इसका परीक्षण भी जबलपुर के एलपीआर रेंज में किया जा रहा था और इसका निर्माण व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर समेत गन फैक्ट्री जबलपुर में जारी है.सारंग को अपग्रेड कर इसकी क्षमताओं को बढ़ाया गया है. मेक इन इंडिया की तर्ज पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया ने इस पर काम करते हुए इसे स्वदेशी रूप में आधुनिक और विकसित किया है.बताया जा रहा है कि तकनीकी खासियतों के साथ इस गन को बेहतर ढंग से मॉडिफाई कर सेना की ताकत को दोगुना करने का प्रयास भी किया है. अब इस गन के माध्यम से सैनिक अंधेरे में भी दुश्मन पर वार कर सकते हैं.