क्षेत्रीय
11-Sep-2023

ज्वेलर्स दुकान में हुई लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्र बैहर को जिला बनाने घोषणा करें शिवराज नहीं तो करेंगे मु यमंत्री निवास का घेराव- कंकर ट्रायसेम हैण्डपंप मेकेनिक सातवें दिन भी जारी रही हड़ताल शहर मु यालय के महावीर चौक स्थित मां ज्वेलर्स में बुआ भतीजा बनकर आये युवक ने दुकानदार को चकमा देकर ७ नग सोने की चैन लेकर चंपत हो गया। लेकिन महिला भागने में सफल नहीं हो पाई थी। जिसकी शिकायत दुकानदार पीयूष सोनी ने कोतवाली थाना में दी। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये २४ घंटे के अंदर आरोपी अनमोल व रीना को गिर तार कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटी गई ७ नग चैन बरामद कर ली गई। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व २ मोबाइल फोन व १ चाकू जब्त किया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा ३९२५०६३४ भा.द.वि के तहत मामला कायम किया गया। पुलिस द्वारा दोनों से और भी चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है मध्यप्रदेश के मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का १२ सित बर को भाजपा की निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में आम सभा को संबोधित करने बैहर आगमन हो रहा है। बैहर में मु यमंत्री शिवराजसिंह भाजपा द्वारा वर्ष २००३ के विधानसभा चुनाव में सरकार बनने पर बैहर को जिला बनाने के वादे को पूरा करते हुये बैहर की जिला बनाने की घोषणा करें नहीं तो उनके बैहर आने का कोई औचित्य नहीं है। उक्त बातें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने सोमवार को अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि बैहर क्षेत्र के लोग काफी लंबे समय से बैहर को जिला बनाने की मांग की जा रही है। सरकार को चेतावनी दी है कि बैहर को जिला बनाने की घोषणा नहीं की गई तो आगामी ५ अक्टूबर को बड़ी सं या में जिले से लोग भोपाल पहुंचकर मु यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में कार्यरत ट्रायसेम हैण्डपंप मेकेनिकों ने नियमित किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर कार्यालय के समक्ष ४ सित बर से धरना देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है जो सातवें दिन भी ११ सित बर को जारी रही। सोमवार को हड़तालियों ने धरना स्थल से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच अपनी लंबित मांगों को लेकर संयुक्त कलेक्टर को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ट्रायसेम हैण्डपंप मेकेनिकों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी। बालाघाट-सिवनी हाइवे मार्ग पर कंजई घाटी में धसक रहा अंधा मोड़ घाट बड़ी दुर्घटना की आशंका शासन प्रशासन से ध्यान देने की मांग लालबरा मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर व बालाघाट सिवनी हाइवे मार्ग पर कंजई घाटी का अंधा मोड़ घाट धसकने लगा है लालबर्रा से सिवनी बररघाट की ओर स्टेट हाइवे 26 जो की अब नेशनल हाईवे में परिवर्तित हो गया है पर इस समय बड़े बड़े गढ्ढे हो चुके हैं विगत लगभग 5 माह पूर्व इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए छेत्रिय विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम से गर्रा रेल्वे क्रासिंग से लालबर्रा होते हुए कंजई तक सैकड़ो मकान व दुकानें तोड़ी गई थी किन्तु आज तक सड़क का चौड़ीकरण नही हो पाया है सड़क के बड़े बड़े गड्ढे भी नही भरवाये गए हैं जिससे आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाये हो रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खमरिया अंतर्गत बेहरई (कनकी) में रविवार को सैकड़ो लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है । कांग्रेस परिवार में शामिल सभी लोगों को तिलक लगाकर व कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस नेत्री अनुभा मुंजारे जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजा सोनी जिला कांग्रेस कमेटी सचिव बालकृष्ण बिसेन सौरभ लोधी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खमरिया अध्यक्ष दमनसिंह रहाँगडाले कनकी सरपंच दुर्गा पगरवार व उपस्थित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। ख़मरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दमनसिंह रहाँगडाले ने बताया कि बालाघाट विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत करने और प्रदेश में सरकार बनाने के लिए खमरिया ब्लॉक की टीम पूरी मजबूती से काम कर रही है। कोचेवाड़ा निवासी गंगाराम शनिचरे का शव तालाब से बरामद किया गया बताया जा रहा है कि गंगाराम शनिचरे कल सुबह अपने बेटी के गांव जाने को निकला था कल दोपहर को ग्रामीणों ने कोचेवाड़ा तालाब में अज्ञात 2 थैला को देखकर सरपंच सुशील कटरे को जानकारी दी गई पूछताछ करने पर मृतक के परिजनों ने थैला की पहचान करने पर लामता पुलिस को सूचना दिया गया जिसपर लामता पुलिस घटना स्थल पहुँचकर तैराक एवम ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकालकर घटना स्थल में पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्डम कराकर शव को परिजन के सुपुर्द किया गया


खबरें और भी हैं