खेल
23-Nov-2019

1 इंग्लैंड के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक मेजबान न्यूजीलैंड मुश्किल में दिखाई पड़ रहा है. इंग्लैंड ने अपनी पहली में 353 रन बनाए हैं. इसके जवाब में मेजबान टीम ने स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में 144 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं. 2 भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन 59 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इनमें सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड शामिल है. 3 मुंबई पुलिस द्वारा 6 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले इंटरनेशनल टी20 मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा पाने में असमर्थता जताने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस टी20 सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब हैदराबाद पहले टी20 मैच की मेजबानी करेगी जबकि मुंबई में तीसरा टी20 मैच होगा। 4 भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डंस में शुरू हुए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखने पहुंची। सानिया ने कहा, इसका चश्मदीद गवाह बनना शानदार है। एक प्रशंसक के तौर पर यह काफी मायने रखता है।


खबरें और भी हैं