क्षेत्रीय
09-Jun-2020

1 आमजन की सुविधा के लिए नगर निगम का भानतलैया सम्भाग अब दो जोन में बंटेगा। ताकि, क्षेत्रवासियों के लिए वार्ड तक पहुंचना आसान हो। दोनों जोन में पांच-पांच वार्ड होंगे। भानतलैया जोन के बंटवारा का खाका 2 जून को संभागायुक्त व निगम के प्रशासक महेशचंद्र चौधरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया था कि जोन के बंटवारा का आधार केवल वार्डों की सीमा नहीं होना चाहिए। बल्कि नया जोन इस प्रकार से बनाया जाए कि लोगों के लिए कार्यालय तक पहुंचना आसान हो। जिससे उन्हें राहत मिले। इसी के आधार पर नए सिरे से भानतलैया जोन के बंटवारा का निर्णय लिया गया। संभा के दो भागों में बंट जाने के बाद यहां पदस्थ कर्मचारी भी दो भागों में बंट जाएंगे। 2 जबलपुर विजन सीनियर सिटिजन द्वारा आज पीएम केयर फंड में 1 लाख 51 हजार अपनी रिटायर टीम के द्वारा कलेक्शन कर जबलपुर कमिश्नर को दिए 3 शहर में कोरोना संक्रमण के पहले चार मरीज मिलने के बाद 21 मार्च से लागू कर्फ्यू और फिर देश व्यापी लॉकडाउन के चलते पिछले 80 दिन से बंद चल रहे शहर के सभी आराधना स्थलों के द्वार मंगलवार से खुल गए। वैसे तो शहर के अनेक धार्मिक स्थलों के बंद पट सोमवार को ही खुल गए थे परंतु प्रशासन के साथ सभी धर्म गुरुओं, मौलबी व महंतों की कल आयोजित बैठक के बाद विधिवत आज से सौ फीसदी धर्मस्थल मंगलवार से आम भक्तों के लिए खुल गए। लंबे अंतराल बाद धर्मस्थलों में पुनरू भक्त व आराध्य के बीच की रुकावट दूर हो गई। अन्य मंदिरों के मुकाबले मंगलवार होने के कारण हनुमान मंदिरों में पूर्व सी रौनक लौटती दिखी परंतु अभी लोगों में कोरोना का कुछ खौफ कहें या कि उनकी अपनी जागरूकता अभी भगवान के दरबार में माथा टेकने वालों की संख्या 80 दिन पहले वाली स्थिति में नहीं दिखी। यही नहीं धर्मस्थलों का परिवेश बहुत कुछ बदला सा भी दिखा। आज न तो पुजारियों ने लोगों को चरणामृत बांटा और न ही अपने हाथों से प्रसाद दिया। 4 शराब प्रेमियों के लिये खुशखबरी की बात है। अभी तक मनमाने दाम पर मजबूरी में शराब खरीदने वाले शौकीनों को अब सस्ती के साथ बिना मिलावट की शराब मिलेगी। जिले की शराब दुकानें अब आबकारी विभाग खुद चलायेगा। अपनी मांगों को लेकर 25 मई को शराब ठेकेदारों ने शराब दुकानों में ताला जड़ दिया था। बात नही बनने पर शराब ठेकेदारों को मजबूरी में शराब दुकानें सरेंडर करते हुए चाबी आबकारी विभाग को सौंपना पड़ी थी। आज सहायक आबकारी आयुक्त एस.एन. दुबे ने पत्र जारी कर अधिकारियों को शराब दुकान संचालित करने का जिम्मा दिया। इसके बाद आबकारी ने सभी दुकानें संभाल ली है और दोपहर से कुछ दुकानों का संचालन आबकारी ने शुरू भी कर दिया था। आबकारी ने शराब दुकानों का जिम्मा तो ले लिया है लेकिन अहाता कौन संभालेगा इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया। आबकारी ने आज ढाई सौ रुपये में ठण्डी बियर और साढ़े तीन सौ रुपये में आर.सी. का क्वाटर बेचा। शहर की शराब दुकानें खुलते ही सुरा प्रेमियों की कतार लग गई। 5 कोरोना संकटकाल के बीच अंततरू आज से म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की मार्च के तीसरे सप्ताह में स्थगित 12वीं की परीक्षा आरंभ हो गईं। बोर्ड परीक्षा के इस दूसरे चरण में मंगलवार सुबह 9 बजे से 12वीं विज्ञान संकाय का पहला पेपर केमिस्ट्री का रहा जबकि इसके बाद दोपहर 2 से 5 बजे के बीच कला संकाय का भूगोल का पर्चा सम्पन्न हुआ। शहर के 46 व ग्रामीण क्षेत्र के 58 परीक्षा केन्द्रों सहित जिले के कुल 104 केन्द़ों में आयोंजित इस परीक्षा में 22 हजार 3 सौ 28 परीक्षार्थी शामिल हुये। परीक्षा केन्द्रों में कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरती गई। 6 लॉक डाउन के दौरान शहर में गांजे की आपूर्ति बढ़ गई है। गोहलपुर पुलिस द्वारा पकड़ी गांजे की खेप के बाद आज गोरखपुर पुलिस ने कार में गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से 9 किलो तीन सौ ग्राम गांजा जब्त किया है। तस्कर गांजा बालाघाट से लेकर शहर में आये थे। तस्कर एक कार में सवार थे जो भोपाल पासिंग है। पकड़े गये दोनों गांजा तस्करों में से एक रेत नाका ग्वारीघाट का रहने वाला है, जबकि उसका साथी भी जबलपुर के एमजीएम स्कूल के पास का रहने वाला है। दोनों से पूछताछ में यह पता चला है कि वे लोग गांजे की खेप बालाघाट से लेकर आये थे। इस संबंध में अब आईजी भगवत ङ्क्षसह चौहान बालाघाट और सिवनी एसपी से जबाव मंागने वाले हैं।ी 7 नगर निगम द्वारा मदनमहल चौक, कछपुरा, गौतम जी की म$िढया ग$ढा बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में बिना मास्क के घूमने वालों के विरुद्घ चालान की कार्रवाई में ३३ व्यक्तियों से ३ हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है । नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची के अनुसार कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार आज की गई कार्यवाही में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ,मुन्ना खान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संतोष गौर,सुश्री अगस्ते एवं अमित विश्वकर्मा सुपरवाइजर कार्यवाही में शामिल थे । 8 कोरोना वायरस के कारण चहुंओर छाई मंदी का असर ट्रैफिक विभाग पर भी पड़ा है। विभाग द्वारा लॉक डाउन की अवधि में आईटीएमएस सिस्टम के ठप होने से ई-चालान भेजने की कार्रवाई नहीं की गईं, इसके साथ ही शहर में वाहनों की आवाजाही भी खास नहीं होने से विभाग ने खास सख्ती भी नहीं दिखाई, ऐसे में अब जब ट्रैफिक ट्रैक पर आ रहा है, विभाग द्वारा नियम तोडने वालों को चालान भेजने की प्रकिया शुरू कर रहा है, साथ ही वसूली के लिए भी दोबारा नोटिस भेजने की तैयारी में है। शहर में ट्रैफिक सिस्टम को ट्रैक पर लाने के लिए विभाग के अधिकारी इन दिनों दिन-रात योजना बनाने में जुटे हैं, चौराहों सहित सड़कों पर लगे कैमरों में नियम तोडने वालों को चिन्हित कर उन्हें चालान भेजने के लिए प्लानिंग बनाई जा रही है।जनवरी से मई तक ये स्थितिविभाग के अनुसार जनवरी से मार्च माह के अंत तक चालान की कार्रवाई की गई, इसके बाद लॉक डाउन शुरू होने से सिस्टम बंद रहने से ई- चालान नहीं बनाए जा सके। 9 सिविल लाइन मैं शिव शक्ति मंदिर समिति के मनीष त्रिपाठी के द्वारा 2 महीनो से लगातार सेवा की जा रही हे ऐसे गरीब परिवारों को जो रोज कमाते खाते थे लॉग डाउन की वजह से दैनिक जीवन में होने वाली आवश्यक वस्तु की जरूरत का ख़याल रखते हुए ऐसे गरीब परिवारों को राशन किट वितरित किया गया पार लगाता जरूरतमंदों की मदद की जा रही है 10 गोहलपुर थानांतर्गत वीर छाया अम्बेडकर नगर शांतिनगर निवासी तमरहाई स्कूल में शिक्षिका सरला जैन से बीते पांच जून को हुई लूट का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। पुलिस ने मामले में दो लुटेरों सहित मोबाइल बिकवाने में अहम भूमिका निभाने वाले दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। चारों से छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक व चाकू जब्त कर लिया।


खबरें और भी हैं