क्षेत्रीय
14-Oct-2019

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्योपुर की समस्याओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगे अपनी ही सरकार से रखी है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र भी लिखा है।जिसको लेकर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है।मिश्रा ने शायराने अंदाज में कहा कि' ख़त जो लिखा मैंने इंसानियत के पते पर, डाकिया ही चल बसा शहर ढूँढ़ते ढूँढ़ते… 'मीडिया से चर्चा के दौरान मिश्रा नेज्योतिरादित्य सिंधिया के पत्र दिखाएं। उन्होंने कहा कि सितम ये है कि अपने ही सरकार को खत पर खत लिखे जा रहे है। जब कोई खता होता है तभी पत्र लिखता है। मुझे पता है ये पत्र कभी मुख्यमंत्री तक नही पहुंचेंगें, इनका भी वही हर्ष होगा जो पहले लिखे पत्रों का हुआ है।


खबरें और भी हैं