राष्ट्रीय
12-Apr-2022

देश में भीषण ट्रेन हादसा भीषण ट्रेन हादसा 6 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ.कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से करीब 6 लोगों की मौत हो गई. ये लोग बटुवा गांव में किसी टेक्निकल समस्या की वजह से ट्रेन के रुकने पर बगल वाले रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे. इसी दौरान उल्टी दिशा से कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन आई और इन 6 लोगों को रौंदते हुए निकल गई. शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। शहबाज को शपथ सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने दिलाई। हैरानी की बात है कि प्रेसिडेंट आरिफ अल्वी उनको शपथ दिलाने नहीं पहुंचे। समारोह भी प्रेसिडेंट हाउस में ही हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई. भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें." मोदी और जो बाइडेन के बीच मीटिंग रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार देर शाम वर्चुअल मीटिंग हुई। बैठक में दोनों ने रूस-यूक्रेन युद्ध, कोरोना महामारी समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही 24 मई को क्वॉड समिट में पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई। हैदराबाद की सीजन की दूसरी जीत दर्ज आईपीएल 15 में हैदराबाद का सामना गुजरात से हुआ. इस मैच में हैदराबाद ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है. इसके अलावा ये गुजरात की इस सीजन की पहली हार है. हैदराबाद ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया.


खबरें और भी हैं